test
player picture
MARWAR PREMIER LEAGUE 2023
Didwana3471 Views
03-05-2023 to 18-05-2023
  • 11Total Matches
  • 4Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

MARWAR PREMIER LEAGUE 2023

DATES

03-May-23 to 18-May-23

LOCATIONS

Didwana - Rajkiya Stadium Didwana

Didwana - Govt. Cricket Ground Didwana

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

MARWAR PREMIERE LEAUGE -2023

SEASON-1 -: नियम व शर्तें:-

1. खेल मैदान पर प्रत्येक खिलाड़ी को सुबह 5.35 पर पंहुंचना अनिवार्य है यदि 5.45 तक नहीं पंहुचता है तो वह खिलाड़ी मैदान पर सिर्फ क्षेत्ररक्षण ही कर पायेगा। 

2. यदि 5.45 तक एक टीम के सिर्फ 6 खिलाड़ी ही उपस्थित रहे तो सामने वाली टीम को बाई दे दी जायेगी ।


3. आई. सी. सी. के पगबाधा के नियम को छोड़कर सभी नियम लागू होंगे व साथ-साथ क्रोस वाला नियम भी लागू रहेगा ।


4. फील्ड करने वाली टीम के द्वारा अगर बॉलर को रन-अप से लेकर बॉल थ्रो तक हूटिंग होने पर उस बॉल को नो-बॉल घोषित कर दी जायेगी। 


5. चालू मैच के दौरान अगर बॉल के साथ किसी प्रकार की छेड़-छाड़ होने पर सिर्फ अम्पायर द्वारा चैक की जायेगी। 

6. मैच के दौरान बॉल के खराब होने की दशा में अन्तराष्ट्रीय नियमानुसार बॉल परिवर्तित. की जायेगी।


7. क्रिकेट किट के साथ खेलने वाली टीम को अपनी निर्धारित यूनिफार्म में ही आना होगा अन्यथा उसे खेलने की अनुमति नहीं होगी।


8. कोई भी खिलाड़ी किसी के साथ भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता है या कमेटी सदस्य,किसी भी सीनीयर सदस्य से अपशब्दों का प्रयोग करता हुआ पाया जाता है तो उसे *तुरन्त प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा।*

9. किसी भी खिलाड़ी या टीम के कप्तान को कोई समस्या होती है या नियमों की जानकारी लेने के लिये श्री सैयद वजाहत अली से सम्पर्क कर सकते हैं।

 10. टीम के 11 खिलाड़ी जो कि पहले से ही पंजीकृत हैं उनके बदले में किसी टीम का खिलाड़ी या दूसरे व्यक्ति को खेलने की अनुमति नहीं होगी, टीम में जितने खिलाड़ी मौजूद होंगे उन्हीं के साथ खेलना होगा।

11. मैच 12-12 ऑवरों का होगा जिसमें दोनों टीमों के कप्तानों द्वारा मैच के 12 ऑवरों को 60 मिनट में ही फेंकना होगा जिसमें 5 मिनट ड्रिंक ब्रेक भी शामिल हैं। यदि कोई टीम निर्धारित ऑवर को पूरा फेंकने में अधिक समय लेती है तो उस टीम को बेटिंग के समय ऑवरों में कटौती की जायेगी।

12. मैच के दौरान बेटिंग करने वाली टीम के सदस्यों को गेंद लाने के लिये नहीं जाना होगा इसके साथ-साथ बेटिंग लाईन की टीम एक निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित रूप से बैठेगी। बैटिंग लाईन का कोई खिलाड़ी खेल के दौरान ग्राउण्ड में नहीं आयेगा। इसकी जिम्मेदारी स्वयं कप्तान की होगी।


13. *IMPACT PLAYER*
मैच शुरू होने से एक्स्ट्रा 2 प्लेयर में से एक प्लेयर का नाम देना होगा जो मैच के मैच किसी दूसरे प्लेयर से चेंज हो सकता है 
याद रहे इंपैक्ट प्लेयर को सिर्फ *एक* ही बार अंदर कर सकते है फिर निकले गए प्लेयर को अंदर आने की परमिशन नही होगी।
इंपैक्ट प्लेयर बैटिंग, बॉलिंग सब कर सकता है।
ओवर के एंड और विकेट और इनिंग खत्म होने पर IMPACT OPTION इस्तेमाल में लाया जा सकता है ।
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938