श्री वंश सुथार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता (VPL-03)
(सुथार समाज प्रवासी संघ अहमदाबाद)
जय विश्वकर्मा प्रभु की
समस्त समाज बंधुओं को सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि भगवान श्री विश्वकर्माजी के आशीर्वाद से सुथार समाज का स्नेह मिलन के तौर पर आयोजित VPL-03 क्रिकेट (सिरोही,जालौर,पाली) टूर्नामेन्ट का आयोजन 17 मई से 19 मई को किया जा रहा है। खेल के माध्यम से समाज के आपसी सौहार्द को बढाने के लिए समस्त बंधुओं से सहयोग अपेक्षित है।