इलाइट क्लब
क्रिकेट प्रीमियर लीग – II
=========नियम========
* हर मैच 8 ओवर का होगा
* सभी टीमों को 2 ग्रुप में बाँटा जाएगा | हर ग्रुप में 3 टीमें रहेंगी | इस तरह से हर टीम को 2 मैच खेलने का मौका मिलेगा | हर ग्रुप से टॉप बेस्ट टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा |
* ओपनिंग बैट्समैन महिला खिलाडी होगी |
* महिला खिलाडी के आउट होने पर महिला खिलाडी ही बैटिंग करने आएँगी, सारी महिला खिलाडी आउट होने के बाद वापस से महिला खिलाडियों को दोबारा बैटिंग का मौका दिया जाएगा | यह निर्णय सभी महिला खिलाडियों के अधिकतम भागीदारी के तहत लिया गया है |
* एक्स्ट्रा के सारे रन मान्य रहेंगे (वाइड, नो बॉल, बाय व लेग बाय)
* नो बॉल पर फ्री हिट रहेगी
* ओवर नंबर 2 चेल्लिनजिंग ओवर रहेगा | चेल्लिनजिंग ओवर में बैटिंग टीम बोलिंग टीम को मिनिमम 21 रन का चैलेंज देगी | यदि 21 या उससे ज्यादा रन स्कोर होते है तो बैटिंग टीम को बोनस के रूप में 10 रन अतिरिक्त दिए जाएंगे और यदि 21 से कम रन स्कोर होते है तो बैटिंग टीम के 10 रन कम कर दिए जाएंगे | चेल्लिनजिंग ओवर में बोलिंग महिला खिलाड़ी के द्वारा की जायेगी | चैलेंज का निर्णय बैटिंग टीम के द्वारा लिया जाएगा |
* ओवर नंबर 4, एवं 7 स्कोरिंग ओवर रहेंगे, जिसके अंदर कुल जितने रन बनेंगे, उनके डबल माने जाएंगे
* दो टप्पे वाली बॉल के रन नहीं माने जाएंगे नहीं एवं बोल भी नहीं मानी जाएगी
* दूसरा, पांचवा और आठवा ओवर महिला खिलाडी द्वारा किया जावेगा
* एक खिलाडी २ ओवर से ज्यादा नहीं कर पायेगा
* यदि कोई भी खिलाडी स्वेच्छा से रिटायर होता है, तो उसके बैटिंग सभी के आउट होने के बाद आएगी
* हर टीम में केवल कोई भी एक ही खिलाडी रनर ले सकता है
* हर बॉलर को अपनी बोलिंग आने पर कौन सी साइड से बोलिंग करेगा वह बोलना जरूरी है नहीं तो नो बॉल मानी जाएगी
* बॉलर को हाथ घुमा के बॉलिंग नहीं करना है थ्रो बोलिंग करना है
* अंपायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा
* मैच में खिलाडियों द्वारा केवल लकड़ी का बैट ही उपयोग में लिया जाएगा, अन्य किसी भी प्रकार के बैट मान्य नहीं होंगे
* यदि किसी महिला खिलाड़ी द्वारा 5 बॉल से ज्यादा डेड / वाइड / नो बॉल डाली जाती है और यदि टीम द्वारा उस ओवर को बेबी ओवर किया जाता है तो बचा हुआ बेबी ओवर भी किसी अन्य महिला खिलाडी द्वारा ही पूरा किया जाएगा