Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
BCL 6 (Basni cricket League)
DATES
18-Mar-23 to 09-Apr-23
LOCATIONS
Jodhpur - bcl ground basni silawata
Other Details
हर वर्ष की भांति इस बार भी बासनी क्रिकेट लीग सीजन 6 का आयोजन रविवार 19मार्च को सवेरे 7:00 बजे सिर्फ उद्घाटन मैच ही
7:00 बजे होगा
इस टूर्नामेंट में 4 टीमों को शामिल किया गया है
प्रत्येक टीम प्रत्येक टीम आपस में 3-3 मैच खेलेगी और सभी मैचों के आयोजन के बाद ऊपर वाली दो टीमों के बीच में फाइनल खेला जाएगा यदि किसी कारणवश टीमों के पॉइंट बराबर हो जाते हैं तो उनके बीच में सेमीफाइनल खेला जाएगा केवल पॉइंट्स को ही आधार माना जाएगा रन रेट का महत्व नहीं रहेगा
प्रत्येक मैच 12 ओवर का होगा जिसमें 3 ओवर का पावरप्ले होगा और प्रत्येक बॉलर मैच के अंदर मैक्सिमम 3 ओवर कर सकता है थ्रोबॉल अलाउ नहीं होगी बॉलिंग के समय wide बॉल और नो बॉल के रन काउंट होंगे बाई ओर लेगबाई के रन भी काउंट होंगे यदि बैट्समैन कैच आउट होता है तो नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक एंड पर रहेगा
सबसे महत्वपूर्ण नियम
प्रत्येक मैच जो सवेरे खेला जाएगा पहला मैच 6:30 पर टॉस होगा और 6:45 तक खेलना शुरू कर दिया जाएगा 6:45 के बाद में यदि किसी भी टीम का कोई भी सदस्य आता है तो वह बाहर बैठेगा किसी भी परिस्थिति में 6:45 के बाद में खिलाड़ी को खेलने नहीं दिया जाएगा यदि खिलाड़ी 6:45 तक ग्राउंड से अंपायर को यदि आते हुए दिख रहा है कहने का मतलब रोड के पास या खेली के पास जहां तक अंपायर को वह खिलाड़ी आते हुए दिख रहा है तो अंपायर निर्णय करेगा कि वह खेलेगा या नहीं ऐसा नहीं कि 6:45 हो जाए और कप्तान यह कहे कि वह फैक्ट्री के पास आ गया है या गोलाई में आ गया है या नरेश की चौकी के पास आ गया है या आ रहा है तो उस परिस्थिति में वह मान्य नहीं होगा और नहीं खेलेगा किसी भी परिस्थिति में 6:45 के बाद में किसी भी खिलाड़ी की एंट्री उस दिन के मैच के लिए नहीं की जाएगी चाहे वह कप्तान भी क्यों ना हो कप्तान की यदि 6:30 तक उपस्थिति नहीं हुई तो कोई अन्य सदस्य टॉस करेगा 6:30 पर टॉस अनिवार्य है
6.45 तक दोनो टीमों के सदस्य का आना जरूरी है
बैटिंग बॉलिंग दोनो के खिलाड़ी 6:45 के बाद आने वाले मान्य नहीं होंगे