Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
AMETHI TEACHER PREMIER LEAGUE
DATES
22-Feb-23 to 07-Apr-23
LOCATIONS
Amethi - दयालपुर क्रिकेट ग्राउंड जामो रोड गौरीगंज
Other Details
Tournament Rules and Prize -
Total Number of Team - 10
Entry Fees= 7000 / Team
इनाम राशि
विजेता टीम - 11000 rs
उप विजेता टीम - 5100 rs
मैच शुरूवात - 26 फरवरी 2023
मैच समापन - 30 मार्च 2023
Ground - Dayalapur Cricket Stadium, Jamo Road, Gauriganj Amethi.
Schedule - लीग मैच (Super 10 - 26 फरवरी 2023 से 26 मार्च 2023)
सेमीफाइनल मैच - 26 मार्च 2023
फाइनल मैच - 30 मार्च 2023
कमेटी - Pramod Tiwari, Ashutosh Mishra, Neelesh Singh, Akash Srivastava, Prashant Vikram Singh
Scorer- Neelesh Singh, Sailesh Shukla
टेक्निकल सपोर्ट - Rahul Shukla, Amit Singh
Tournament stages-
1) Super league (Group of 10) - एक ग्रुप रहेगा (Group A) और उस ग्रुप मे 10 टीमें रहेगी, प्रत्येक टीम 3 मैच किसी भी 3 टीम से खेलेगी।। (auto schedule will be created by App) प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा, जिसमें Starting के 2 ओवर Power play के रहेंगे, जिसमें केवल 2 खिलाड़ी ही 30 गज के बाहर रहेंगे। 1 ओवर Batting power play का होगा जिसे batting Team द्वारा 3 से 7 ओवर के बीच लिया जा सकता है, अगर 7 ओवर तक नहीं लिया जाता है, तो 8 वे ओवर मे auto power play लग जाएगा (इस power play मे 3 खिलाड़ी ही 30 गज के बाहर रह सकते हैं) शेष ओवर मे (Non Power play Overs) मे अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं।
2)NRR(NET RUN RATE) - सुपर लीग मैच खत्म होने के बाद टीमों के मैच प्रदर्शन के आधार पर NRR app द्वारा ऑटो calculate किया जाएगा और ग्रुप की टॉप 4 टीम सेमीफाइनल के लिए Qualify करेगी।।
3)Semifinal- सेमीफाइनल मैच 12 ओवर का खेला जाएगा
( 2 bowler =3 over,, 3 bowler = 2 Over)
(Powerplay = 3 ओवर (Over 1 to 3 जिसमें केवल 2 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकता है ) 1 Over Batting Powerplay (जो 9 ओवर तक लिया जा सकता है, अगर नहीं लिया गया तो 10th ओवर मे ऑटो apply हो जाएगा, इसमे केवल 3 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं ) शेष ओवर मे (Non Power play Overs) मे अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं।
(Semi final 1 - Group A1 Vs Group A3 - 26 मार्च 2023)
(Semi final 2 - Group A2 Vs Group A4- 26 मार्च 2023)
4) Final:- दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम 30 मार्च 2023 को फाइनल मैच खेलेगी।।
(Winner of A1 vs A3) vs (Winner of A2 vs A4)
फाइनल मैच 15 ओवर का खेला जाएगा
(प्रत्येक Bowler 3 ओवर गेंदबाजी कर सकेगा)
(Powerplay 4 ओवर का रहेगा - Over 1 to 4(2 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं) 2 ओवर batting Powerplay (11 ओवर तक कभी भी लिया सकता है, अगर नहीं लिया जाता है, तो 12 वे ओवर मे ऑटो apply हो जाएगा) शेष ओवर मे (Non Power play Overs) मे अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 गज के बाहर रह सकते हैं।
Important -
1)Wide ball =1 Run
2) No ball =1 Run (Next Ball Free hit)
3)लेग बाई और बाई रन भी लिये जा सकेंगे।
4) LBW नहीं होगा।
5) बोनस पॉइंट - Not available
6)टीम को 11 प्लेयर के नाम मैच सुरू होने के पहले कमेटी को देना होगा।
7)सभी टीमें समय और schedule का विशेष ध्यान रखे, समय से ना आने पर विपक्षी टीम को वॉक ओवर दे दिया जाएगा।
8)कप्तान विशेष ध्यान रखे कि कोई भी प्लेयर यदि उस ब्लॉक का अध्यापक नहीं है और टीम द्वारा दी गयी लिस्ट मे शामिल नहीं है और खेलता है, तो टीम का Registration रद्द कर दिया जाएगा।।
9)कमेटी stump, लंच, Umpire, Scorer, Ground और बॉल उपलब्ध कराएगा।
10)प्रत्येक पारी की शुरुआत नयी गेंद से की जाएगी।
11)विशेष परिस्थितियों मे कमेटी schedule में बदलाव कर सकती है।
12)Umpire का decision अंतिम और सर्वमान्य रहेगा।
13)किसी टीम के किसी खिलाड़ी को किसी बात पर आपत्ति होती है तो वो अपने कप्तान से कह सकता हूं, कमेटी के समक्ष कप्तान उस बात को रखेगा, कोई भी खिलाड़ी खुद से कमेटी के पास डिस्कस करने नहीं आयेगा।। किसी भी प्रकार की अभद्रता करने पर टीम को बैन किया जा सकता है। (3 साल तक के लिए)
14)Grand फाइनल के दिन समस्त प्रतिभाग करने वाली टीम के कप्तान को कमेटी की तरफ से सर्टिफिकेट ऑफ Participation दिया जाएगा।
धन्यवाद
अमेठी टीचर प्रीमियर लीग कमेटी