यह टूर्नामेंट 16 टीम का होगा एंर्टी फीस 2400
1:: मैच सॉफ्ट बॉल से होगा
2:: 10 ओवर के मैच होंगे ।
3:: प्रतेक मैच में मैन ऑफ दी मैच दिया जाएगा।
4:: मैन ऑफ दी सीरीज 1100 रु. नगद दिया जाएगा ।
5:: मैच की एंट्री फीस आपको पहले देना होगा राजिट्रेशन के समय पूरा पे करना होगा।
6:: हर मैच में लंच दिया जाएगा।
7:: अप्मायर आपको बेस्ट दिए जाएंगे ।
8:: 3 ओवर पावर प्ले होगा ।
9:: यह मैच विक्की बाल से खेला जाएगा ।
10:: अप्मायर का फैसला लास्ट फैसला होगा ।
11:: फाइनल के दिन मैन आफ दी मैच 500 दिया जाएगा।
12:: प्रथम पुरुस्कार 21000 और सेकंड पुरुस्कार 11000 दिया जाएगा ।
13:: यदी जो टीम लेट से आयेंगी उनके ओवर में कटोती की जायेगी।इस बात जरूर ध्यान दे।
आप सभी से निवेदन की नियमों का पालन करे और लीग को सफल बनाएं। ध्यान रहे की इस लीग मैं टोटल 16 टीम ही हिस्सा ले सकती है ।