1- यह प्रतियोगिता 20-20 ओवरों का खेला जाएगा l
2- प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को 12 t-shirt दिए जाएंगे जिसे पहनकर ही खिलाड़ियों को मैच खेलना है l सभी खिलाड़ियों को ब्लैक लोवर स्वयं ही लेना होगा l
3- प्रतियोगिता सफेद बाल से खेली जाएगीl
4- प्रतियोगिता में 9 खिलाड़ी 30 वर्ष के ऊपर के होंगे और दो खिलाड़ी 28 वर्ष के खेल सकते हैं l
5- प्रतियोगिता में अगर मैच टाई होता है तो सुपर ऊपर से फैसला होगा अगर सुपर ऊपर भी टाई होता है तो टॉस के द्वारा निर्णय निकाला जाएगा l
6- अगर वर्षा के कारण मैच रुकता है तो एक-एक अंक बांटे जाएंगे और अगर एक इनिंग पूरी हो चुकी है और दूसरी इनिंग की 6 ओवर हो चुके हैं तो पहले छह ओवर में पहली इनिंग में जितने रन बने हैं उसी चेज करना होगा नहीं तो पहले खेलने वाली टीम विजई होगी l
7- प्रतियोगिता में सुपर सब का नियम नाम लागू है l
8- इस प्रतियोगिता में बीसीसीआई के द्वारा संचालित बोर्ड ट्रॉफी खेला हुआ खिलाड़ी नहीं खेल सकता है l
9- प्रतियोगिता में प्रोटेस्ट फीस 3000 रखा गया है , प्रतियोगिता में अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को प्रोटेस्ट करता है तो उसे वह दूसरी इनिंग शुरू होने से पहले करना होगा नहीं तो मान्य नहीं होगा l
10- अंपायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा l