Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
Meghwal Samaj Cricket Tournament, 12th Medwa 2022
DATES
27-Dec-22 to 04-Jan-23
LOCATIONS
Pokaran - Cricket Ground, Medwa
Other Details
नियम एवं शर्तें
1. सभी खिलाड़ी मेघवाल समाज के और जैसलमेर जिले के होने चाहिए ।
2. एक टीम मे एक ही ग्राम पंचायत के खिलाड़ी होने चाहिए ।
3. कोई भी खिलाड़ी सिर्फ एक ही टीम से खेल सकेगा ।
4. प्रत्येक टीम के साथ एक मैनेजर होगा , जिस पर टीम की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होगी एवं आयोजन कमेटी विवाद की स्थिति ( अनुशासनहीनता , वाद - विवाद , समय आदि ) में संवाद करेगी ।
5. मैच के दौरान दोनों टीमों के मैनेजर अनिवार्य रूप से कमेट्री बॉक्स ( हॉल ) मे उपस्थित रहेंगे ।
6. सभी मैच नॉक आउट खेले जायेंगे एवं किसी भी टीम का दोबारा एन्ट्री नहीं हो सकेगी ।
7. जहां तक संभव हो टीम के सभी खिलाड़ी एक जैसी गणवेश पहन कर आवें ।
8. प्रत्येक मैच निव्या टेनिस बॉल से खेलें जायेंगे एवं LBW के सिवाय सभी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नियम लागु होंगे ।
9. प्रत्येक टीम को मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले खेल मैदान में पहुँचना होगा ।
10. मैच समय से 15 मिनट देरी से आने वाली टीम के 2 ओवर कम कर दिये जायेंगे ।
11. मैच समय से 30 मिनट देरी से आने पर विरोधी टीम को विजेता घेषित कर दिया जायेगा ।
12. सभी लीग मैच 12-12 ओवर , सेमीफाईनल 14-14 ओवर व फाईनल 15 ओवर का होगा ।
13. सभी लोग मैच मे 3-3 ओवर , सेमीफाईनल में 4-4 ओवर का पावर प्ले होगा।
14. सभी मैचों में एक गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर गेंदबाजी कर सकता है ।
15. सभी टीमों के मैनेजर एवं कप्तान अपनी 15 सदस्यों की टीम एवं एक मैनेजर का नाम बिना कांट - छांट के टाई फेंकने से पहले आयोजन कमेटी को सुपुर्द करनी होगी तथा बाद में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हो सकेगा ।
16. सभी टीम मैनेजर मैच शुरू होन से 30 मिनट पहले अपनी टीम को प्लेइंग इलेवन की सूचना दें एवं मैच शुरू होने के बाद कोई बदलाव नहीं होगा ।
17. मैच में 3 ओवर तक मैदान में नहीं पहुँच सकने वाले खिलाड़ी को मैच से बाहर कर दिया जायेगा ।
18. सभी टीम के मैनेजर व कप्तान टीम की एन्ट्री करते समय अपने 15 सदस्यों के नाम जाति प्रमाण पत्र , आधार कार्ड प्रतिलिपी एवं हाल में खींचा गया फोटो , टाई फेंकने तक आयोजन कमेटी को जमा करवा दें ।
19. अंपायर से अभ्रदता करने उनका फैसला स्वीकार नहीं करने पर सम्बन्धित टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा ।
20. खेल परिसर में धुम्रपान , तम्बाकु सेवन , एल्कोहल का सेवन करने पर संबंधित व्यक्ति से 500 रू , जुर्माना एवं संबंधित टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा ।
21. मैच के अंतिम निर्णय अम्पायर का होगा , विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय आयोजन कमेटी का होगा ।
22. तथ्य छुपाने नियमों का उल्लंघन करने या अनुशासनहीनता करने पर संबंधित टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा ।
23. टाई फेंकने के समय तक जिस टीम की एन्ट्री फीस , मैनेजर व 15 सदस्य नाम व पहचान दस्तावेजों की प्रतिलिपी आदि जमा होगी , उसी टीम को प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा ।
24. सहयोग राशि , एन्ट्री फिस जमा कराने के लिये ऑनलाईन या व्यक्ति आयेजन कमेटी को ही सुपुर्द करें एवं उसकी जानकारी व्हाटसप पर बने ग्रुप में साझा करें ।