NAME
WWE RAW 2.0
DATES
24-Dec-22 to 23-Sep-23
LOCATIONS
Jaipur - Jaitpura Sports Academy, Jaipur
Jaipur - Eden Park
BALL TYPE
TENNIS
नियम व शर्ते निम्न प्रकार हैः-
1. एन्ट्री फीस कप्तान के लिये 400 रू और प्लेयर के लिये 250रू है जो कि सभी कप्तानों को निशांत जी को देने है। जिसे दो इन्साटलमेंट में देना है। मतलब 200रू और 125रू 14.12.2020 को और सेकंड इन्साटलमेंट 20.01.2022 को देनी है। जिसके पास उस समय ना हो उधार लेके दे। उधारी में समिति खत्म हो गई है।
2. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेगी। 10टीमांे को दो गु्रप ए एव ंबी में बांटा गया है। मतलब हर टीम अपने गु्रप की अन्य टीमों से लीग मैच खेलेगी। कुल 20 लीग मैच खेले जायेगे। गु्रप में क्रिकहीरो के अनुसार शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाईनल में जायेगी। (गु्रप में टीम अंक बराबर होने पर रनरेट के अनुसार क्रिकहीरो में जो टीम टॉप पर आयेगी) 2 सेमिफाईनल मैच खेले जायेगे। उक्त सभी मैच 28 ओवर के नियमानुसार होंगे।
3. फाईनल 1 मैच जैतपुरा में खेला जायेगाा। बराबर रहने पर सूपर ऑवर से फैसला होगा।
4. कोई भी मैच शिफट करने का फैसला समिति ही करेगी। एक कप्तान की अनुपस्थ्तिि मंे उसे मौका रहेगा वो टीम चयन कर किसे कप्तान नियुक्त करना चाहता है।
नोटः- यदि सेमिफाईनल एवं फाईनल में विवेक/विक्रम/ मुदित के सामने डॉ विजय/मनोज जी/प्रवीण आते है तो डॉ विजय/मनोज जी/प्रवीण टॉस जीते हुए माने जायेगे। बाकी में नियमानुसार टॉस होगा।
ईनामों की बौछार
इस बार टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिये निम्न ईनाम रखे गये है।
क्रम सं. राउंड ईनाम शर्त
1 लीग राउंड 51रू टॉप 6 प्लेयर में क्रिकहीरो में एमवीपी में टॉप करने पर
2 लीग राउंड 51रू बॉटम 6प्लेयर में क्रिकहीरो में एमवीपी में टॉप करने पर
3 सेमी फाईनल 101 रू टॉप 6 प्लेयर में क्रिकहीरो में एमवीपी में टॉप करने पर
4 सेमी फाईनल 101 रू बॉटम 6 प्लेयर में क्रिकहीरो में एमवीपी में टॉप करने पर
5 फाईनल 1101रू और ट्रॉफी विजेता
501 रू और ट्रॉफी उपविजेता
301 रू मैन ऑफ सीरीज टॉप 6 प्लेयर में
301 रू मैन ऑफ सीरीज बॉटम 6 प्लेयर में
151 रू मैन ऑफ फाइनल टॉप 6 प्लेयर में
151 रू मैन ऑफ फाइनल बॉटम 6 प्लेयर में
201रू बेस्ट बैटसमेन टॉप 6 प्लेयर में
201रू बेस्ट बैटसमेन बॉटम 6 प्लेयर में
201रू बेस्ट बॉलर टॉप 6 प्लेयर में
201रू बेस्ट बॉलर बॉटम 6 प्लेयर में
ट्रॉफी बेस्ट फील्डर
ट्रॉफी बेस्ट कीपर
ट्रॉफी बेस्ट अंपायर
ट्रॉफी फेयर प्ले अवार्ड
ट्रॉफी मोस्ट कन्सीसटेंट प्लेयर(मोस्ट मैच प्लेयड)
नोटः- 1. प्रत्येक टीम चयन के समय मांग के प्रथम 6 प्लेयर
बड़े प्लेयर होंगे और अंतिम 6 प्लेयर बॉटम 6के।
2. केवल रेगूलर प्लेयर को ही इनाम दिये जायेगे।
बाहर के प्लेयर खेलने पर उन्हे हटाकर जो टॉप 6
और बॉटम 6प्लेयर में टॉप करेगा उन्हे ही इनाम
दिया जायेगा।
3. बॉटम 6के मैन ऑफ सीरीज, बेस्ट बेटसमेन, बेस्ट
बॉलर के लिये जो प्लेयरस सबसे ज्यादा मैचों में
बॉटम 6 मांग में रहेगे उन्ही में से ही टॉपर को
सलेक्ट किया जायेगा। (प्लेयर के खेले मैचों के
आधार पर)
4. चुंकि इसमें सब कुछ क्रिकहीरो से ही तय होगा तो
स्कोरिंग में ज्यादा सावधानी बरतनी पडेगी।
जिनको लगता है वो स्कोरिंग सही नही कर
पायेगे कृप्या ना करे। फिर भी अगर क्रिकहीरो में
स्कोरिंग गलत हो तो उसे उसी समय मैच रोककर
बैक किया जाये यदि बैक किया जाना संभव ना
हो तो उस दिन प्लेयर द्वारा समिती को नोट
करवाया जाऐ
और उसे रिकार्ड पर रखकर उसी दिन समिति
द्वारा फाईनल निर्णय दे दिया जायेगा और उन
प्लेयर के प्लस माईनस मान के नोट कर लिया
जायेगा।
महत्वपूर्ण नोटः- उक्त शर्तों/नियमों/स्डूयल में कोई भी परिवर्तन समिति के क्षेत्राधिकार में होगा। इस संबंध में कोई भी केस न्यायालय में पंजिकृत नही कराया जा सकेगा। अंतिम निर्णय सर्वसम्मति से समिति द्वारा लिया जायेगा।