1.इस प्रतियोगिता में केवल आँजणा चौधरी समाज के ही खिलाड़ी भाग लेंगे
2.सभी खिलाड़ियो को अपना ID PROOF साथ लाना अनिवार्य है
3.ID FROOF और पहचान की पुष्टी न होने पर खिलाड़ी को खेलने नहीं दिया जाएगा ।
4.प्रतियोगिता हार्ड टेनिस बॉल द्वारा खेली जाएगी.दोनों पारियो में नयी बॉल दी जाएगी
5.प्रतियोगिता में सभी मैच 8 ओवर के खेले जाएँगे
6.मैच टाई होने पर सुपर ओवर करवाया जाएगा
7.प्रत्येक टीम को टी शर्ट कमिटी द्वारा दिये जाएँगे
8.प्रत्येक टीम के अपने 13 खिलाड़ियो की लिस्ट एवं ID PROOF 15/01/2023 तक अनिवार्य है
9.सभी टीमों को अनिवार्य रूप से अपनी टीम ki कॉमन जर्सी पहन कर ही खेलना होगा।
10.मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट , मैन ऑफ़ द मैच , बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर को ट्रॉफी एवं प्रोत्साहन राशि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
11.LBW को छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी नियम लागू होंगे
12.मैच में एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य एवं अंतिम निर्णय होगा।
13.प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का वाद विवाद या झगड़ा न हो और समाज के हित में हो उसकी पूरी मर्यादा का पालन कैप्टन और खिलाड़ियो द्वारा हो।
14.सभी मैच CRICK HEROES एवं YOUTUBE पे लाइव प्रसारण होंगे