test
player picture
BARMER BALOTRA JAIN PREMIER LEAGUE SEASON-6 (BBJPL-6)
Malegaon14603 Views
23-12-2022 to 25-12-2022
  • 29Total Matches
  • 10Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

BARMER BALOTRA JAIN PREMIER LEAGUE SEASON-6 (BBJPL-6)

DATES

23-Dec-22 to 25-Dec-22

LOCATIONS

Malegaon - Champs Cricket Malegaon

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

*बी बी जे पी एल सीजन 6 रूल्स*
*(Bbjpl-6 Rules)*
1. टूर्नामेंट के सभी मैच 7 ओवर के रहेंगे।
2. प्रत्येक लीग मैच में ओपनर चेंज रहेंगे।
3.मिडिल लाइन के पहले तीन खिलाड़ी और मिडिल लाइन के बाद तीन खिलाड़ी सभी ओवर्स के लिए कंपलसरी रहेंगे।
4. 8 खिलाड़ियों में से कोई भी 7 खिलाड़ी ही मैच में ओवर कर सकेंगे।
5. मिडिल पिच के बाहर पड़ने वाली  प्रत्येक बोल नो बोल रहेगी।
6. *बॉलर द्वारा फेकी गई बॉल अगर टप्पा खाके कंधे के ऊपर गई तो उसे  1st  bounce दी  जाएगी और उसी ओवर में उसके बाद की कोई भी बॉल कंधे के ऊपर रही तो वो नो बॉल रहेगी(shoulder height)।*
*7.बॉलर द्वारा फेकी गई बॉल अगर टप्पा खाके सिर के ऊपर गई तो उसे डायरेक्ट नो बॉल दी जाएगी।(head height)*
8. फास्ट बॉलिंग को नो बॉल दिया जाएगा।
9. बॉलर द्वारा फेंकी गई बोल सीधे खिलाड़ी के कमर के ऊपर हुई तो वो नो बॉल रहेगी।
10.स्टंप के पीछे डायरेक्ट फेकी गई बॉल नो बॉल रहेगी।
11. कीपर द्वारा स्टंप के आगे बॉल पकड़ने  पर नो बॉल माना जाएगा।
12.कीपर चेंज बोलना अनिवार्य। अन्यथा नो बॉल दिया जाएगा।
13. Umpire se साइड मांगना जरूरी वरना नो बॉल रहेगी।
14. प्रत्येक नो बॉल पर free hit रहेगी।
15.All run -  चाहे वो bat se attempt हो या ना हो।(bye,leg bye, overthrow)
16.free hit पर bat से बॉल लगने पर स्टंप आउट को run आउट माना जाएगा।
17. हर मैच की प्रत्येक पारी का 3rd या 4th ओवर पावर प्ले रहेगा । जिसमें बाउंड्री लाइन पर तीन की जगह 2 खिलाड़ी रहेंगे । पावर प्ले का डिसीजन बैटिंग टीम द्वारा किया जाएगा ।
18.Strictly Runner not allowed,(कारणवश छोड़कर,सामने वाली टीम की सहमति होने पर ही रख सकेंगे)
19.side net aur keeper net से लगकर कैच लेने पर आउट माना जाएगा।
20.बाउंड्री पर बॉल पकड़ते समय अगर बॉडी नेट से टच होगी तो वो बाउंड्री मानी जाएगी।
21. मैच ड्रॉ होने की परिस्थिति में सुपर ओवर से फैसला लिया जाएगा ।
22. सुपर ओवर में रन चेस करने वाली टीम पहले बैटिंग करेंगी।
23.Umpire decision लास्ट डिसीजन रहेगा। सभी को उनका दिया गया निर्णय मानना होगा।  No arguments with any umpire is acceptable।
24. सुपर ओवर ड्रॉ होने की स्थिति में पहले सुपर ओवर के बैट्समैन और बॉलर रिपीट नहीं होंगे।
25. कैच आउट होने पर स्ट्राइक रोटेट नहीं होगी।
*Play fair ,play safe*
*THANK YOU*
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938