NAME
NPL 7 Niwar Premier League
DATES
29-Oct-22 to 15-Jan-23
LOCATIONS
Katni - Burn Colony Cricket Ground, (Station Road) Niwar
BALL TYPE
TENNIS
*नियम*
-----:-----
1) पुरानी टीमें किसी नए City या बाहर के प्लेयर को Add नहीं कर सकती हैं, जो NPL में खेल चुके हैं वही खेलेंगे।
2) अधिकतम 4 ही Overseas/City/बाहर के प्लेयर 1 टीम खिला सकती है।
3) ग्राउंड/फील्ड में गाली देने दुर्व्यवहार, Bat Stump में लात मारना ग्लब्स फेंकना आदि स्थिति में कम से कम 5 रन की Panelty तत्काल और साथ ही कम से कम 1 मैच अधिकतम 3 मैच का बैन लगाया जाएगा।
4) लीग मैचों में एक 1 ही नयी Bowl का इस्तेमाल होगा Bowl गुमने और फटने की स्थिति में ही बदली जाएगी। Qualifer और Final में दोनों Inning में नई Bowl का उपयोग होगा।
5) Umpiring/Scoring के लिए टीमों को कमसे कम 2 से 3 Players अपने टीम के Management Day पर भेजना अनिवार्य होगा अन्यथा 0.5 पॉइंट उनके पॉइंट Table से Deduct होगा।
6) दोनों ही टीमों को मिलकर अपने मैच के दिन स्टम्प लगाने और क्रीज़ बनाने का काम Toss होने के 5 मिनट पहले करना होगा।
7) Toss Time 6.25am एवं मैच Start Time 6.30am रखा जा रहा है। इस समय से 10 मिनट की देरी होने पर 1 Over कटेगा और अगले हर 10 मिनट की देरी पर 1-1 ओवर कटेगा।
8) लीग के सभी मैच 10-10 ओवर, Qualifer Round 12-12 और Final 15-15 ओवर का खेला जाएगा।
9) बारिश के कारण यदि मैच प्रभावित होता है तो 1 घण्टे 7.30 बजे तक ही मौसम और पिच के अनुसार इन्तेजार किया जा सकेगा उसके बाद 1-1 Point दोनों टीमों को दे दिया जाएगा,
और बीच मैच में बारिश आती है और तो प्रति 10 मिनट की देरी के हिसाब से 1 ओवर काट कर DLS Score दिया जाएगा। खेल पूरा होने के लिए कम से कम 4-4 ओवर का खेल अनिवार्य रहेगा।
10) एक टीम ओवरसीज प्लेयर को कमसे कम 8 और लोकल प्लेयर/क्षेत्र के प्लेयर को कम से कम 2 मैच खेलने अनिवार्य है तभी वह नाकआउट में खेल सकेगा।
11) टूर्नामेंट के मध्य तक यदि किसी प्लेयर का रिप्लेसमेंट हो तो कर सकते हैं। (चोटिल या या अनुपलब्धता के आधार पर)
12) यदि बारिश प्रभावित मैच में पिच और ग्राउंड गीला होने के कारण मैच नहीं होता और पॉइंट टेबल के अनुसार निर्णायक मैच है और विवादास्पद स्थिति होती है तो अगले दिन उसी स्थिति से मैच खेला जाएगा।