श्री गौड़ समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2022
दिनांक 25 अक्तूबर 2022
विजेता-5100
उपविजेता -3100
मैन ऑफ़ सीरीज 1100
एंट्री फ़ीस - 2100
नियम
- सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएँगे
-प्रत्येक मैच 12 ओवर के खेले जाएँगे
- टूर्नामेण्ट नॉक आउट पद्धति से खेला जाएगा
- हर दिन 4 मैच खेले जाएँगे तो सभी टीम को समय से 1 घंटा पहले मैदान पर पहुँचना अनिवार्य हे
- हर प्लेयर अपने गाँव की टीम से ही खेलेगा (कुछ छोटे गाँव जिनमे संख्या बल की कमी उन गाँव को आपस में टीम बनाने की छूट पर अपने गाँव के अलावा 2 अन्य गाँव के खिलाड़ी ही मान्य मतलब 3 गाँव मिलकर टीम बना सकते है )जिन गाँव को ये सुविधा मिली ही उन तक आयोजन मण्डल सूचना पहुँचा देगा।
- जिस गाँव की एक भी टीम उतर रही हे उसके खिलाड़ी उस गाँव के कप्तान द्वारा हाँ कहने पर दूसरी टीम से खेलेगा
- किसी भी वाद विवाद पे आयोजन मण्डल का निर्णय ही अंतिम मान्य रहेगा ।
- किसी भी प्रकार की हिंसा और अपमान अमान्य ही एसी स्थिति में पूरी टीम को टूर्नामेंट से निलंबित कर दिया जाएगा
- मैच में अंपायर का निर्णय अंतिम रहेगा उनसे कोई वाद विवाद नहीं किया जाएगा
- सभी मैच क्रिक हीरोज़ पे लाइव स्कोर होंगे
- टीम की एंट्री 20 October से पहले 2100 जमा कराकर करनी होगी
-21 अक्तूबर को टाई होगी किसी टीम को शेड्यूल से दिक़्क़त तो टाई से पहले आयोजन मंडल से बात कर ले टाई के बाद समय सारनी में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।
एंट्री फ़ीस इस नंबर पे जमा
91 90010 08213 मनोज मेहता