कुमावत प्रिमियर लीग
KPL
21000/ बुट्रोफी विजेता
11000/ क्ट्रोफी
उप-विजेता
एन्ट्री फीस 2100/
| आप सभी कुमावत भाईयों को सूचित किया जाता है, कि आपके ग्राम गुढ़ा बैरसल में कुमावत / प्रजापत | समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता कुमावत प्रिमियर लीग का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को किया जा रहा है। जिसमें आप सभी खेल प्रेमी सादर आमन्त्रित है। अतः अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस प्रतियोगिता को सफल बनावें ।
उद्घाटन : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 - प्रातः 9 बजे
नियम
सभी मैच टेनिस बॉल से होगें ।
प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा व फाईनल मैच 12 ओवर का होगा।
प्रतियोगिता में एल. बी. डब्ल्यू. के अलावा सभी नियम लागू होंगे।
खेल मैदान :
स्कूल ग्राऊण्ड, गुढ़ा बैरसल, जयपुर
● अम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा। सभी खिलाड़ी अपनी किट साथ लावे व लोवर व शूज में आते। मैच के दौरान यदि कोई निर्णय गलती से गलत दे दिया जाता है तो उस पर विवाद की स्थिति में मैदानी अम्पायर जो निर्णय लेंगे वह अन्तिम व सर्वमान्य होगा ।
सभी टीमों को एन्ट्री के साथ 15 खिलाड़ियों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी व दो आई डी साथ लानी होगी।
अगर कोई खिलाड़ी फर्जी पाया जाता है तो उस टीम को बाहर कर दिया जायेगा। 3) यदि कोई खिलाड़ी को खेलते समय या रास्ते में आते-जाते समय कोई दुर्घटना होती है तो उसकी कमेटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
ॐ सभी मैच नॉक आउट होंगे। सभी टीमों के 2 मैच एक ही दिन में करवाये जायेंगे, जो दूर से आयेंगे ।
सभी खिलाड़ी कुमावत या प्रजापत समाज को ही होने चाहिए ।
सम्पर्क सूत्र :
आशीष मो. 789 1504139
गोविन्द मो. 9680330927
आयोजनकर्ता
अशोक कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत मो. 9667362714
समस्त ग्रामवासी व मित्रगण