NAME
Vishwakarma Cricket Premier League -2 Balotra
DATES
25-Oct-22 to 28-Oct-22
LOCATIONS
Balotra - Mahatma Jyoti Ba Fule Stadium
BALL TYPE
TENNIS
समस्त सुथार समाज के क्रिकेट प्रेमियों को जानकर खुशी होगी दीपावली के उपलक्ष में श्री भगवान विश्वकर्मा जी की असीम कृपा से दुसरी बार सुथार समाज द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बालोतरा जिला बाड़मेर दिनांक 26/10/2022 को होने जा रहा है जो कि दिनांक 28/10/2022 तक चलेगा जिसमें सुथार समाज के पांच पट्टी के युवा बंधु प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं
*विजेता 25000 ₹*
*उपविजेता 15000 ₹*
*एंट्री फीस 3100 ₹*
1. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी *5 पट्टी के 254* गांव के सुथार समाज के होने चाहिए
2. एलपीडब्ल्यू के अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे
3.एक टीम में 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं तथा 2 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों के साथ टोटल 13 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी
4. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का अपना *आवेदन फॉर्म एंट्री फीस 08/10/2022 को शाम 5:00 बजे* से पहले जमा करवाना होगा उसके बाद में किसी भी टीम की एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी
5. एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा किसी भी टीम या खिलाड़ी द्वारा विवाद हॊने पर अन्तिम निर्णय कमेटी द्वारा लिया जाएगा !
6.प्रत्येक नॉक आउट मैच 10-10 ऑवर व सेमी फाइनल और फाइनल 12-12 ऑवर का होगा।
7. नॉक आउट मैच 10 ओवर के होंगे प्रत्येक 2 गेंदबाज 3 ओवर व सेमीफाइनल व फाइनल मे 12 ओवर होंगे जिसमें प्रत्येक गेंदबाज 3 ओवर कर सकता हैं
8. प्रतियोगिता में बदलाव, दूविधा होने की स्थिति में अंतिम निर्णय प्रतियोगिता कमेटी द्वारा किया जाएगा जो की सर्वमान्य होगा
9. एक खिलाड़ी एक ही टीम मे हिस्सा ले सकता हैं अन्य किसी भी टीम मे उसकी हिस्सेदारी मान्य नही होगी।
10. प्रतियोगिता के अंत में *मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर* सब को पुरस्कार दिया जाएगा
11. यदि कोई टीम को दी हुए समय से 15 मिनट देरी के बाद में पहुंचा तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा सामने की टीम नही आने पर सामने वाली टीम को cricheroz के आधार पर पॉइंट मिल जाएंगे
12. *इस प्रतियोगिता में सिर्फ 16 टीमें भाग लेगी* पहले आओ पहले पाओ जितना जल्दी हो आप अपनी टीम की एंट्री फीस जमा करवा के अपना नाम सुनिश्चित करे
13. *सभी टीमों के एंट्री फीस 3100 रुपए 9462470788 google pay or phone pay से जमा करवा देवें*
14. *VPL - 2 विश्वकर्मा क्रिकेट प्रीमियर लीग का लाइव स्कोर का CRICHEROS पर देख सकते है*
नोट: मार्कडे रन आउट अम्पायर या गेंदबाज के वोर्निग के बाद भी खिलाड़ी बाहर जाता है उसे आउट दिया जाएगा
Want to get in touch with the Vishwakarma Cricket Premier League -2 Balotra? Download the CricHeroes App!