महत्वपूर्ण बिंदु
(1) सभी रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को समान योग्यता में अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा
(जैसे- ओपनिंग बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, बॉलर)
---------------------------------------------------------------------------
टीम चयन प्रक्रिया में नियम को अपनाया जाएगा
( प्रत्येक टीम के पास 100 पॉइंट निर्धारित है अर्थात कप्तान को 100 पॉइंट में ही अपनी टीम बनानी पड़ेगी
---------------------------------------------------------------------------
(2) सभी 8 टीम को 13-13 खिलाड़ी लेने का अधिकार होगा, एक टीम कम से कम तीन मैच जरूर खेलेगी
(3) दोनों अतिरिक्त खिलाड़ियों को कम से कम एक मैच खिलाना आवश्यक है यह SSPL कमेटी का निर्णय है
(4) क्रिकेट लीग के मैच शुरू होने से पहले अगर दोनों कप्तान आपस में सहमत होते हैं तो अधिकतम दो खिलाड़ियों का बदलाव कर सकते हैं लेकिन अंतिम फैसला SSPL कमेटी की सहमति से ही होगा
नोट - कप्तान अपनी टीम खिलाड़ियों को उसी हिसाब से चयन करें, टीम सही नहीं बनती है कप्तान गलती करता है कप्तान स्वयं जिम्मेदार होगा
(5) सभी टीम अनुशासन का विशेष ध्यान रखें, विवाद करने वाले को लीग से बाहर कर दिया जायेगा
(6) मैच के दौरान अंपायर का निर्णय अंतिम निर्णय होगा
(7) LBW के अलावा सभी नियम लागू होगें
(8) सभी मैच टेनिस की डे नाइट बॉल से 10 ओवर के खेले जाएंगे