Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
Swarnakar Samaj State Level Cricket Tournament 2022
DATES
15-Sep-22 to 21-Sep-22
LOCATIONS
Nagaur - Nagaur Cricket Stadium
Other Details
।। जय माता जी की । ।। श्री गणेशाय नमः ।। ॥ जय अजमीढ़ जी श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज , नागौर अजमीढ़ युवा क्रांति सेना किक्रेट प्रतियोगिता -2022 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ( पंचम ) 16.9.2022 से 21.9.2022 तक उपविजेता
विजेता 21000 रूपये उपविजेता 11000 रूपये
स्थल : राजकीय खेल स्टेडियम , नागौर
प्रतियोगिता के नियम व शर्ते 1. सुबह के प्रत्येक मैच से पहले राष्ट्रगान होगा । सभी मैच नॉक आऊट के आधार पर खेले जायेंगें ।
2. लीग मैच 16 ओवर , सेमीफाइनल मैच 18 ओवर के तथा फाईनल मैच 20 ओवर का होगा ।
3. एल.बी.डब्ल्यू . ( LBW ) को छोड़कर सभी निर्णय लागू होंगें । अम्पायर का निर्णय अन्तिम व मान्य होगा ।
4. प्रत्येक टीम का कप्तान अपनी टीम के 13 खिलाड़ियों के नाम फोटो , पहचान पत्र , मोबाईल नम्बर आदि श्रवण जवड़ा ( खेल मंत्री ) के नम्बर 9602243770 पर 12 सितम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से भेजें । 13 खिलाड़ियों की सूची देने के बाद कोई भी खिलाड़ी बदला नहीं जा सकेगा । प्रवेश शुल्क 8100 रूपये प्रतियोगिता कुल टीम 16
5. इस प्रतियोगिता में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अलावा किसी भी समाज का खिलाड़ी नहीं खेल सकेगा । यदि किसी टीम में दूसरे समाज का खिलाड़ी पाया गया तो टीम को तुरन्त प्रभाव से बाहर कर दिया जायेगा साथ ही टीम पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी ।
6. अनुशासन भंग करने वाली टीम को उसी वक्त प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा ।
7. मैच प्रारम्भ होने के 30 मिनट पहले तक टीम के नहीं पहुँचने पर सामने वाली टीम को बाई दी जायेगी ।
8. प्रत्येक टीम को प्रवेश शुल्क 8100 रूपये में से 5000 रूपये ( 9785879398 पर महेन्द्र सोनी को गूगल पे या नकद ) अग्रिम जमा ( 10 सितम्बर तक ) कराने पर ही मान्य होगा , किसी भी परिस्थिति में टीम रद्द होती है तो अग्रिम राशि वापस लौटायी नहीं जायेगी ।
9. मैन ऑफ द मैच , मैन ऑफ द सीरिज , बेस्ट बॉलर , बेस्ट बैट्समैन को भी ट्रॉफी दी जायेगी ।
10. अपनी 13 सदस्यीय टीम में जिस जिले के नाम से टीम है उस जिले के अलावा अन्य 5 खिलाड़ियों के नाम दे सकते हैं लेकिन 4 खिलाड़ी मैच में खेल पायेंगें । उन 5 खिलाड़ियों के अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी पाया जाता है तो उस टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा । टीम में 7 खिलाड़ियों का नियम लागू रहेगा ।
11. प्रतियोगिता में टीम के खिलाड़ियों को भामाशाह द्वारा टी - शर्ट दी जायेगी ।
12. मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्कोर SMC chariya यू ट्यूब चैनल पर दिखाया जायेगा ।
14. सभी खिलाड़ियों के रहने व खाने - पीने की व्यवस्था आ
योजन समिति द्वारा की जायेगी ।
15. सभी मैच टेनिस बॉल से ही खेले जायेंगें