एक-साथ आना एक शुरूआत है।
साथ रखना प्रगति है।
साथ मिलकर काम करना सफलता।
सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं
मीटिंग के अंदर टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही है।
सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। एक ग्रुप का नाम टाइगर और दूसरे ग्रुप का नाम ग्रीन रखा गया।
1 टाइगर ग्रुप
1 रॉयल एडवोकेट
2 रनर्स क्लब।
3 डिस्कॉम क्रिकेट क्लब
4 नगर परिषद एकादश
2 ग्रीन ग्रुप
1 बैंकर्स इलेवन
2 रेलवे क्रिकेटर
3 प्रशासन एकादश
4 दिशा क्रिकेट क्लब
प्रतियोगिता के अंदर सभी टीमें ग्रुप के अंतर्गत 4 लीग मैच खेलेगी ।