कुछ आवश्यक नियम एवं शर्तें- इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम का प्रवेश शुल्क 1100/ सुनिश्चित किया गया है।
- WINNER-10000 RUNNER-6000
- इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगे।
- यह टूर्नामेंट गांव लेवल का होगा जिसमें सभी टीमें केवल अपने गांव के ही खिलाड़ी का चयन करेंगे।
- पहचान के लिए केवल और केवल ORIGINAL AADHAR ही मान्य है .मोबाइल पर AADHAR का फोटो मान्य नहीं है.
- इसके अलावा अगर कोई भी टीम के खिलाड़ी फर्जी पाए गए तो उस टीम को टूर्नामेंट से तुरंत ही निष्कासित किया जाएगा.
- टीम को प्रत्येक मैच में ड्रेस और जुते अनिवार्य है.
- प्रत्येक मैच नोक आउट होगा।
- प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा जिसमें 3 ओवर का पावर प्ले होगा। T&Q APPLY.
- आयोजक समिति गेंद और विकेट के अलावे कुछ नहीं देगी.
- एम्पायर का निर्णय अंतिम एंव सर्वमान्य निर्णय होगा.
- मैच टाई अथवा ड्रॉ होने पर एक बार SUPER OVER होगा. उसके बाद HIT THE WICKET होगा।
- क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे पगबाधा(LBW) को छोड़कर.
- वर्षा बाधित मैच का निर्णय कमिटी करेगी.
- प्रत्येक मैच में MAN OF THE MATCH दिया जाएगा , मैच समाप्ति के पश्चात् उसी दिन. तथा MAN OF THE SERIES. फाइनल दिन.
- टूर्नामेंट के सबसे अनुशासित टीम को FARE PLAY AWARD CUP 501रू का नगद पुरूस्कार दिया जाएगा.
- खेल में किसी भी प्रकार से चोटिल हुए खिलाड़ी खुद जिम्मेवार होंगे, इसमें कमिटी कुछ नहीं कर सकती है.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
अजित. 9560310684 अरुण 8766232638
पुरुषोत्तम 7970859413, सूरज 9205709670
मनोज. 9973473753 , सचिन 7280985737
प्रवीण. 8210219625 , 7033108536