Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
1st Jani Tennis Cricket Tournament Organised By Ms Cricket Academy Jani
DATES
26-Jun-22 to 20-Jul-22
LOCATIONS
Meerut - Ms Cricket Academy
Other Details
खुशखबरी ।
खुशखबरी ||
जानी क्रिकेट टूर्नामेन्ट
जानी खुर्द, गंगनहर जि. मेरठ
आपको यह जानकर हर्ष होगा कि आपके जानी खुर्द में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 जून दिन सोमवार को किया जा रहा है अतः अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रतियोगिता की शोभा बढायें ।
नियम व शर्ते -
1. एम्पायर का निर्णय मान्य होगा।
2. ऐण्ट्री फीस 2500 रू0 होगी।
3. मैच मार्कवन (डेनाईट) की बाल से होगा ।
4. प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का व फाईनल मैच 15-15 ओवर का होगा।
5. मैन ऑफ दा मैच मैडल दिया जायेगा।
6. मैन ऑफ दा सिरीज को ट्राफी व 1100 रूपये दिये जायेगें ।
7. छक्कों की हैट्रीक 151 रूपये व विकेट हैट्रीक 251 दिये जायेगें ।
8. एक टीम में एक ही गाँव के खिलाडी खेल सकतें है।
प्रत्येक खिलाडी को आधार कार्ड लाना होगा ।
9. कोई भी खिलाडी दूसरी टीम में नही खेलेगा। १. प्रत्येक मैच की स्कोरिंग ऑन लाईन की जायेगी।
ईनाम: -
विजेता टीम को 21000 रूपये दिये जायेगें ।
उप विजेता टीम को 11000 रूपये दिये जायेगें ।
कमेटी :- मोनिन्द्र, इरशाद, आदित्य, अभिषेक, उवेश सम्पर्क करें - 8869819918, 9149323667
उदघाटन कर्ता : शाकिब प्रधान जानी बुजुर्ग, नीटू जानी, अभीजीत मास्टरजी जीशान, आमिर, सोनू, संजय प्रधान, संदीप प्रधान
पता:- गंगनहर जानी खुर्द, जि. मेरठ