*महत्वपूर्ण सूचना*
*सभी भाइयो के सहयोग से sgss का हर एक टूर्नामेंट सफल रहा है इस दौरान कुछ पुराने लोग अपने अपने व्यक्तिगत कारणों से ग्रुप से दूर हुए और कुछ नए लोग ग्रुप से जुड़े । लेकिन sgss इसी सोच सबका साथ सबका विकास के साथ चलता रहा हर एक ग्रुप मेंबर समिति में बराबर अहमियत रखता है । और हर एक सदस्य का इन्वॉल्वमेंट ग्रुप में रहे इसके लिए समिति ने आप कुछ लोगो की इच्छा के विरुद्ध जाते हुए ग्रुप की भलाई के लिए एक कड़ा निर्णय लिया जिसमे सभी मेंबर को कप्तान बनाया जाना पारित किया गया* ।
*भाइयो आपको सूचित किया जाता है कि इस रविवार से sgss का एक और ब्लॉकबस्टर टूर्नामेंट ""रनभूमि"" का आगाज होगा। दोस्तो रनभूमि एक नए प्रारूप से खेला जाएगा जिसमे 30 कप्तान तो होंगे लेकिन वो 30 कप्तान 10 टीम होंगे मतलब की 3 कप्तान एक ग्रुप एक टीम में होंगे । इस नए टूर्नामेंट के कप्तानों के जो ग्रुप रहेंगे वो इस प्रकार है*
*FINAL GROUP*
1 RONAK. VIKAS. RAHUL
2 KAMAL MANOJ. PRINCE
3 PRATAP PRAVEE RAJESH
4 MUDIT SAURABH. UMED
5 ANKIT. SUMIT DK
6 AMAN. ASHISH LAKHAN
7 NIRMIT. NIKKI VIJAY
8 NISANT SUBASH RAVI GR
9 HIMANSHU PALTY. YOGESH
10 VIKRAM JI. DR VIJAY RAVI
*दोस्तो ये ग्रुप बहुत ही सोच समझकर खिलाड़ियों के आपसी तालमेल और और खेलकौशल को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है । लेकिन फिर भी हो सकता है कि आपको दूसरे की थाली में घी ज्यादा लगे तो उस स्थिति में भी आपसे निवेदन रहेगा कि अपनी* *किस्मत को ही कोशे की मेरी किस्मत में ये ही करम फूटे आने थे क्या*