Bangarmau Premier League
Day-Night Cricket Tournament
आपके कस्बा बाँगरमऊ में एक डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 18 जून 2022 दिन शनिवार से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट शांति मील के पीछे (ACC Cricket Ground) बाँगरमऊ पर होगा।
Prizes & Entry Fee
• इन्ट्री फीस :- 1100/- Rs.
• विजेता :- विनर ट्राफी और 15000/- Rs.
• उप विजेता :- रनर ट्राफी और 7000/- Rs.
• मैन आफ द मैच
• मैन आफ द सीरीज
• बेस्ट बैट्समैन
• बेस्ट बालर
नियम व शर्तें
1. सभी मैच (Sixit) की गेंद से खेले जाएंगे।
2. सभी मैच 6 ओवरों के होंगे।
3. एक टीम में एक ही जगह के खिलाड़ी खेलेंगे।
4. जो गांव की टीमें हैं वह अपने आसपास गांव के खिलाड़ी खिल सकते हैं। और जो कस्बे की टीमें हैं वह सिर्फ कस्बे के ही खिलाड़ी खिला सकते हैं।
5. एक टीम से खेला हुआ खिलाड़ी दूसरी टीम से नहीं खेलेगा।
नोट :- टूर्नामेंट में सिर्फ 16 टीमें ही भाग लेंगी। इसके बाद इन्ट्री नहीं मिलेगी। सभी टीमों से निवेदन है कि अपनी इन्ट्री 16 जून 2022 तक करवा लें। अम्पायर का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।
आयोजक:- दुल्ली, मुन्सिफ, निहाल।
संयोजक:- अज्जू भाई, मिस्बाह, फैजान, मुन्ना, भूरा, मुहीउद्दीन, बब्लू, शानू, अब्दुल मतीन, अंशु भाई, पोपल भाई, अफजाल, बिलाल, अबूज़र।
मो० नं० :- 7905615101, 8604501918