WBPL season 3 Rules
1) ये टूर्नामेंट में हर मैच 10 ओवर का रहेगा। मैच 12 जून 2022 को एक दिन खेला जाएगा
2) फर्स्ट मैच 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा
3) हर मैच में प्लेयर को टाइम पे आना है, लेट होने वाली टीम की ओवर कट की जाएगी। एक दिन में टोटल 7 मैच खेलना है इसलिए
4) टूर्नामेंट में फीस 500 रुपिया है।
5) फाइनल विनर को 1500 और रनर अप को 500 रुपिया दिए जायेंगे
6) अंपायर का डिसीजन आखरी रहेगा कोई आर्गुमेंट नही चलेगा।
7) टीम के सभी प्लेयर्स का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर शनिवार रात 8 बजे तक भेज देना हे ताकि हमलोग Crickheroes मैं ऐड कर सके
8) ओनली 13 प्लेयर ही एक टीम में खेल सकते है जिसका नाम पहले से ही दिया होगा और ये 13 प्लेयर में से ही आप खेला सकते हैं
9) टोटल 6 टीम खेलेगी जिसमे 2 ग्रुप में बांट दिए जाएगी। अपने ग्रुप में आपस में खेलेंगे
10) फाइनल में ग्रुप में टॉप 2 टीम खेलेगी
11) टीम में कोई बाहर का प्लेयर नही चलेगा ओनली अपने ग्रुप का ही प्लेयर लेना है।