Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
RRPL YUVA SHAKTI SANGATHAN
DATES
01-Jun-22 to 05-Jun-22
LOCATIONS
Jaipur - Bhawani Niketan Cricket Ground
Other Details
*RRPL 2022*
युवा शक्ति संगठन
*RRPL 2022 नियम कानून*
*ये टूर्नामेंट सिर्फ और सिर्फ* *RRPL समाज के लोगो के लिऐ ही होगा*
*टीम कि एंट्री फीस 2100 रखी गए हैं*
*सभी मैच नाकाउठ सिस्टम के होंगे*
*इंटरनेशनल के सभी नियम मैच में रहेंगे LBW KO छोड़ कर*
*वाईड नो बॉल लेग बाई के रन भी होगें*
*सभी मैच टैनिस बॉल से होगा*
सभी मैच 10 ओवर का होगा सेमी फाइनल 12 ओवर का ओर
फाइनल 15 ओवर का मैच होगा
10 ओवर के हर मैच में 3 ओवर पॉवर प्ले का होगा बैटिंग टीम को 3 ओवर से पहले 1 ओवर पॉवर प्ले लेना होगा 6 ओवर के बाद 2 ओवर बैटिंग टीम पॉवर प्ले ले सकती हैं
12 ओवर के मैच में 4 ओवर पॉवर प्ले का होगा 1 से 3 ओवर तक 1 ओवर पॉवर प्ले ले सकती हैं टीम 6 ओवर के बाद बैटिंग टीम 3 ओवर पॉवर प्ले वापस ले सकती हैं
15 ओवर के मैच में 5 ओवर पॉवर प्ले के होगें 1 से 5 ओवर तक 2 पॉवर प्ले के होगें 8 ओवर
के बाद बैटिंग टीम कभी भी पॉवर प्ले ले सकती हैं
10 ओवर के मैच में 1 बॉलर सिर्फ 3 ओवर करवा सकता है 12 ओवर के मैच में 3 ओवर 15 ओवर के मैच में 4 ओवर करवा सकता हैं
आप किसी भी बैट्समैन को रिटायर कर रहे हो वो दुबारा लास्ट नो पर ही खेलगा
दोनो टीम को बैटिंग टाईम पर न्यू बोल से खेलना होगा बॉल खो जाति हैं या टूट जाति हैं न्यू बॉल से खेलना होगा
किसी टीम मैं कोई खिलाड़ी अनफिट या मैच नही खेलता हैं कोई भी टीम 192 खिलाड़ी के अलावा किसी को खिला सकती हैं वो 16 टीम कि लिस्ट के अलावा
12 खिलाड़ी को यूनिफार्म दिया जायेगा
कोई भी प्लेयर मैच में शराब पिया होगा उसको खेलने कि अनुमति नहीं होगी
किसी डिसीजन मैं कोई कन्फ्यूजन होगा दोनो अंपायर दोनो कप्तान और आयोजन करता मिलकर निर्णय लेंगे उसको फाइनल माना जायेगा
लाईन क्रॉस और फूल टॉस बॉल करने पर ही फ्री हिट मानी जाएंगी फुल टॉस बाल कमर से ऊपर होगी ये डिसीजन अंपायर का ही होगा अंपायर का निर्णय सर्वे मान होगा
बॉल चलाते वक्त फील्डिंग टीम किसी भी भाषा का उपयोग नहीं कर सकती हैं अगर बैट्समैन ने शिकायत कि और अंपायर ने उस बोल पर भी सुना वो बॉल नो बॉल होगी इस लिऐ बॉल चलाते वक्त फील्डिंग टीम ना बोले
विकेट कीपर अगर बोलिंग करता है उसके पहले 1 ओवर फील्डिंग करनी होंगी
कोई बैट्समेन कैच आउट होता हैं स्ट्राइक चेंज नहीं होगी न्यू बैट्समैन को ही खेलना होगा
बोलिंग चलाते वक्त अगर बैट्समैन क्रीज छोड़ता हैं पहेली बार अंपायर को प्लेअर को चेतावनी देनी होगी अगर दुबारा वो करता हैं बॉलिंग टाईम और क्रीज छोड़ता हैं बॉलर ने बॉल स्टंप पर लगा दी और बैट्समैन बाहर होगा आउट माना जायेगा
मैच स्टार्ट होने से 30मिनट पहले ग्राउंड में टीम के सात आना होगा
*अध्यक्ष*
*RRPL क्रिकेट एसोसिएशन*
*जितेन्द्र सिंग राठौड़*