प्रिय कप्तान
आप सभी को सूचित किया जाता है कि
JHARKHAND CLUB LAGHATA कि ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो कि दिनांक
20/03/2022 को सुभआरंभ किया जायेगा |
अतः आप सभी कप्तानों से अनुरोध है की आप सभी इस प्रतियोगिता में अपने पुरे टीम के साथ भाग लेकर इसे
सफल बनाये |
नियम एवं शर्ते1. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए
2100 रु० का एन्ट्री फी जमा करना होगा।
2. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना अपना समान साथ लाना होगा
8. यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर का होगा।
4. इस प्रतियोगिता में अंपायर एवंम कमिटी का निर्णय अंतिम एवंम सर्वमान्य होगा
5. यह प्रोतिगिता
16 टीमो बीच खेला जायेगा |
6. इस खेल को चार ग्रुपों में बाटा जायेगा जो की A, B, C और D में रखा जायेगा |
2. इस प्रतियोगिता में एन्ट्री की जमा करने की अंतिम तिथि
19/03/2022 को है।
8. इस प्रतियोगिता में दिनांक
19/03/2022 से पहले ही 50% एन्ट्री फी जमा करना होगा
9. यह खेल 10-10 ओवर का होगा। (यह खेल
LONG PITCH का होगा।
10. प्रतेक टीम में जर्सी होना अनिवार्य है।
-
पुरुस्कार : Prize1. फाईनल में विजेता टीम को
17000 रु० तथा एक बड़ा कप दिया जायेगा
2. फाइनल में उपविजेता टीम को
13000 रु० तथा एक छोटा कप दिया जायेगा।
3. हर मैच में मैन आफ द मैच तथा फाइनल में मैन आफ द सीरिज से भी सम्मानित किया जायेगा।
All types of Online Payment accepted On this number
9123100755
7488255387- अध्यक्ष : BHOLANATH LOHAR: 9123100755
- सचिव : SOURAV MAHATO :9113449120
- कोसाध्यक्ष: SOMNATH LOHAR:7061236088
- उपाध्यक्ष: DINESH LOHAR:7488255387
,