T20 CRICKET LEAGUE HAPUR ( TCL - 3 )
1. 27.जून से हापुड़ के JMS क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जाएगी |
2. इस टूर्नामेंट में अधिकतम12 और टूर्नामेंट knockout होगा।
3.टीम की एंट्री फीस ........ रखी गई है
4.विजेता टीम को ₹........
5.उप विजेता टीम को ₹ .......
6.हर मैच में मैन ऑफ द मैच को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया जायेगा।
7. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले white ड्रेस में होंगे और लाल लेदर बॉल से मैच खेले जाएंगे व खिलाड़ियों को कपड़े स्वयं ही लाने होंगे|
8. टूर्नामेंट के सभी हापुड़ के JMS क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे।
9.खिलाड़ियों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था होगी।
10. सभी टीम एंट्री के समय पर अपने 13 खिलाड़ियों की लिस्ट व उनके मोबाइल नंबर कमेटी को प्रदान करे।
11. मैन ऑफ द सीरीज रूपए 501 with ट्रॉफी।
12.बेस्ट बॉलर , बेस्ट बैट्समैन ,बेस्ट विकेट कीपर ऑफ द टूर्नामेंट को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
13. Online स्कोरिंग crickheroes पर होगी।
14. सभी ख़िलाडी अपनी अपनी water बोटल ले कर आये।
15. मास्क और सेनेटाइजर compulsory है।
16. एंट्री कराने की लास्ट date 13 जून रखी गयी है।
17. टीम में कहि के भी खिलाड़ी हो allow है लेकिन 13 नाम देने के बाद नॉट allow
18. फाइनल में पहुँचने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को कमैटी की तरफ से स्पेशल गिफ्ट दिया जाएगा।
18. टूर्नामेंट में एंट्री के रितेश कौशिक ( मास्टर जी) से संपर्क करें।