test
player picture
Goril Cup 04 (Barsu Vansh)
Karauli14280 Views
15-10-2022 to 21-10-2022
  • 15Total Matches
  • 8Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Goril Cup 04 (Barsu Vansh)

DATES

15-Oct-22 to 21-Oct-22

LOCATIONS

Karauli - Govt. Sr. Sec. School Gudla (Karauli)

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

गोरिल कप प्रतियोगिता 12 गांव बैंसला गुडला गढ करौली राजस्थान द्वारा प्रति वर्ष दिवाली के शुभ अवसर पर कराई जाती है, इसकी शुरूआत 2019 दिवाली के पावन पर्व पर की गई थी,
यह प्रतियोगिता 12 गांवो के लिए ही आयोजित होती है जिसमें 12 गांव से 8 टीमें बनकर इस प्रतिष्ठित गोरिल कप के लिए हर वर्ष अपना पसीना बहाती है, अब तक हुए तीन गोरिल कप :- 
1. गोरिल कप - 2019,
विजेता - सुन्दरपुरा बसेडी रूग्गापुरा रूदौड क्लब, 
उप विजेता - मठगुर्जा झोपडी रांडोली क्लब,
मैन ऑफ द सीरीज - अर्जुन सिंह धावाई टीकेतपुरा ( 94 रन 6 विकेट)
2. गोरिल कप - 2020,
विजेता - पहाडी छोटीरोंड क्लब 
उपविजेता - जुंगीनपुरा इमरतानपुरा क्लब 
मैन ऑफ द सीरीज - रामजीत गुर्जर पहाडी (142 रन 5 विकेट)
3. गोरिल कप - 2021,
विजेता - सुन्दरपुरा बसेडी रूग्गापुरा रूदौड क्लब,
उपविजेता - राजपुर टीकेतपुरा पीपलपुरा क्लब,
मैन ऑफ द सीरीज - दिलीप गुर्जर सुन्दरपुरा (07 विकेट)
बेस्ट बल्लेबाज - सचिन गुर्जर सुंदरपुरा (110 रन)
अब तक हुए तीनों गोरिल कप की स्कोरिंग स्कोरिंग शीट पर की गई थी, चतुर्थ गोरिल कप से स्कोरिंग ऑनलाइन क्रिकहीरोज पर की जाएगी, तीनो गोरिल कप में आठों टीमें नाॅकआउट मुकाबले खेलती थी, चतुर्थ गोरिल कप जो 2022 में होना है उसमें 8 टीमों को A और B ग्रुप में रखा जाएगा जिसमे प्रत्येक टीम के कम से कम तीन मैच होंगे और अंको के आधार पर दोनो ग्रुप से चार बेस्ट टीमें सेमीफाइनल मैच खेलेंगी, 
12 गांव के प्रतिष्ठित कप गोरिल की शुरूआत कराने में 12 गांव की इन मुख्य हस्तियों का योगदान रहा, जिसमे भगवान देवनारायण महंत श्री धीरजनाथ योगी जी, श्री अर्जुन सिंह धावाई टिकेतपुरा, श्री विश्वेन्द्र सिंह सुन्दरपुरा, श्री हाकिम सिंह जुंगीनपुरा, श्री भानुप्रताप पीपलपुरा, श्री सहाब सिंह पहाडी, श्री धीरेन्द्र बैंसला जुंगीनपुरा, श्रीपत गुर्जर पहाडी, श्रीफल डायरेक्टर रूग्गापुरा, श्री कांजी नेता राजपुर, श्री मेघराम आडी, श्री कल्याण पहाडी, श्री श्यामसिंह पहाडी, श्री राजरोसी बसेडी, श्री खुशीराम गुर्जर पहाडी, श्री रामजीत गुर्जर पहाडी, श्री प्रहलाद पहाडी, श्री सतवीर गुर्जर मठगुर्जा, श्री संग्राम गुर्जर गुर्जा, श्री सतवीर गुर्जा, श्री प्रधान गूर्जा, श्री राजेश गुर्जर पहाडी, श्री इमरत गुर्जर सुन्दरपुरा, श्रीभान सरपंच पहाडी, श्री रामहरी गुर्जर काशीरामपुरा, श्री दशरथ गुर्जर भगतपुरा, श्री दिनेश गुर्जर भगतपुरा, श्री बृजेश गुर्जर वल्लुपुरा, श्री जीतपाल पत्रकार राजपुर, श्री रविन्द्र गुर्जर इमरतानपुरा, श्री धीरेन्द्र गुर्जर रौंडकला, श्री इमरत गुर्जर खेडियानपुरा, श्री बृजेश गुर्जर छोटीरोंड, श्री पिन्टू बैंसला पहाडी, लक्षमेन्द्र गुर्जर पहाडी, श्री बृजेश गुर्जर बसेडी,राजू डायरेक्टर भगतपुरा, सचिन सुंदरपुरा, मुख्य भूमिका में रहे ! 
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938