सीरीज में सम्मिलित टीमें कृपया नियमों को ध्यान से पढ़ें, किसी भी प्रकार की आपत्ति, सीरीज शुरू होने से पहले ही दर्ज कराएं। नियमों का कड़ाई से पालन होगा। हमारा उद्देश्य सिर्फ स्वास्थ्य मनोरंजन मात्र है। अतः प्रबंधकारिणी समिति पर भरोसा बनाये रखें। समिति को समय और स्थिति के अनुरूप आयोजन को सफल बनाने हेतु निम्नांकित नियमों में बदलाव के विषेशाधिकार प्राप्त हैं।
*रजिस्ट्रेशन शुल्क - ₹ २० प्रति खिलाड़ी (१२ खिलाड़ी तक उसके बाद ₹ ५०/ खिलाड़ी)*
*सीरीज के नियम :--*
१.प्रतिभागी टीमें अपनी खिलाड़ियों अंतिम सूची १७.०३.२०२२ तक उपलब्ध करा दें।
२.खिलाड़ियों में किसी भी तरह के बदलाव की सूचना मैच से एक दिन पूर्व उपलब्ध कराना अनिवार्य रहेगा।
३. उदघाटन मैच को छोड़कर हर दिन दो लीग मैच खेले जाएंगे। किसी भी मैच का शेड्यूल बदला नही जाएगा (मौसम या किसी आपातकाल समस्या को छोड़कर)।
४. अनुपस्थित टीम को हारी हुई मानकर विरोधी टीम को वाकओवर के रूप में विजयी पॉइंट (२अंक) मिल जाएंगे।
५. सभी लीग मैच १० ओवर के खेले जाऐंगे। जिसमें सिर्फ १ बॉलर ही ३ ओवर फेंक सकता है।सेमीफाइनल १२ ओवरों का व फाइनल १५ ओवरों का होगा।
फाइनल मैच में २ बॉलर अधिकतम ४ ओवर और दो बॉलर ३ - ३ ओवर फेंक सकते हैं।
६. नो बॉल पर फ्री हिट रहेगा।
७. ओवर थ्रो और बाई पर रन होगा।
समयानुसार नियम व शर्तों में बदलाव हो सकता है अतः RBS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहें।