जांगिड़ प्रीमियर लीग के नियम इस प्रकार होंगे (1) प्रवेश शुल्क 2100/- रुपये, 1100/- रुपये प्रायोजक शुल्क होगा
(2) टूर्नामेंट में जांगिड़ समाज के खिलाड़ी ही खेलेंगे
(3) सभी मैच 10 ओवर के रहेंगे
(4) सभी खिलाड़ियों को मैच से पूर्व आधार कार्ड चेक कराने होंगे
(5) विजेता राशि 18000/-और उपविजेता राशि 7500/- रखी गई है
(6) मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट ,बेस्ट बलेबाज, बेस्ट गेंदबाज को ट्रॉफी दी जाएगी
(7) मैच में खिलाङी के 5 विकेट लेने पर 101 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
(8) मैच में खिलाङी के 50 रन बनाने पर 101 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
(9) सभी मैच निविया टेनिस बॉल से खले जाएगा (10) सभी मैच का लाइव स्कोर क्रिकहीरोज पे किया जाएंगे (11) एक खिलाड़ी एक टीम से ही खेलेगा (12) सभी मैच नॉकआउट होंगे (13) पावरप्ले 3 ओवर का रहेगा (14) सारे अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे एलबीडब्ल्यू को छोड कर (15) टीम एंट्री 17 फरवरी से शुरू होगी ओर 23 फरवरी को ख़तम (16) सभी टीमो को मैच से 30 मिनिट पहले मैदान मे आना होगा (17) सभी टीम के 11 खिलाड़ियों को टी-शर्ट जांगिड़ प्रीमियर लीग टीम की ओर से दिए जाएंगे (18) जिन 16 टीम की एंट्री पहले होगी वही टीम टर्नामेंट मे हिस्सा ले पायेगी
(19) किशी टीम में जांगिड़ समाज के अलावा अन्य किशी समाज के खिलाड़ी की एंट्री होती है या वेरिफिकेशन में पकड़ा जाता है तो टीम को टर्नामेंट से बहार कर दिया जाएगा (20) भीलवाड़ा जिले से बहार की कोई टीम आती है तो उसके लिए रहने और भोजन की व्यवस्था जांगिड़ प्रीमियर लीग टीम के द्वार मुहय्या कराई जाएगी।