test
player picture
Koylanchal Premier League
Ranchi136187 Views
01-03-2022 to 26-01-2024
  • 48Total Matches
  • 10Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

Koylanchal Premier League

DATES

01-Mar-22 to 26-Jan-24

LOCATIONS

Ranchi - Bukru Field

Ranchi - Bukru

Ranchi - Balaktad

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

*नियम व शर्ते*

*1* सभी मैच टेनिस बॉल (daynite) से खेला जाएगा । गेंद का पैसा मैच से पहले टीमो को जमा करना होगा ।

*2* सभी मैच 10 ओवर के होंगे जिसमे एक गेंदबाज अधिकतम 2 ओवर फेंक सकेगा व 3 ओवर की पॉवर प्ले होगा ।

*3* सभी टीमो को अपनी टीम की जर्सी के साथ व जुता पहनना अतिआवश्यक है ।

*4* खेल के दौरान खिलाड़ी चोटिल होता है तो इसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति नही लेगी और मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी अभद्र व्यवहार करता है तो उसे टूर्नामेंट से प्रतिबंध लगाया जा सकता है ।

*5* मैच में अम्पायर का फैसला अंतिम व सर्वमान्य होगा ।

*6* इस टूर्नामेंट में LBW व leg by को छोड़ icc के सभी नियम लागू होंगे और थ्रो गेंदबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा यदि गेंदबाज एक बार भी थ्रो में पकड़ा जाता है तो उसे पुरे टूर्नामेंट के लिए रोक लगा दी जाएगी । 

*7* यदि मैच के दौरान गेंद 5 ओवर से पहले फटती है तो टीम को दूसरी नई बॉल से खेलनी होगी यदि 5 ओवर बाद फटती है तो फिर पुरानी बॉल से खेली जाएगी ।

*8* इस टूर्नामेंट में player of the match, Player of the Tournament, Best Batsman, Best Bowler, Half Sentury, Most Sixes, Fastest Fifty, Hat-Trick wicket लगाने वाले को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा ।

*टूर्नामेंट विशेष*

*1* यह टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर आयोजन किया जा रहा है जिसमे केवल टंडवा और केरेडारी प्रखंड क्षेत्र से आने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे ।

*2* इस टूर्नामेंट में केवल 10 टीमें ही भाग लेगी जिसके प्रत्येक टीम के अलग-अलग फ्रेंचाइजी (मालिक) होंगे ।

*3* सभी फ्रेंचाइजीयो को अपने टीम के लिए कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी नीलामी (auction) में निर्धारित राशि 10000/- रुपये (दस हजार) में खरीदना होगा ।

*4* अपने टीम के लिए सभी फ्रेंचाइजी अधिकतम 2 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है जिसमे खिलाड़ी की सहमति जरूरी है । 

*5* नीलामी (ऑक्शन) में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर आयोजन समिति के पास जमा करना होगा ।

*6* सभी मैचों के लाइव प्रसारण *CricHeroes* App के माध्यम से किया जाएगा ।

*7* सभी फ्रेंचाइजी अपने टीम के खिलाड़ियों को जर्सी में टीम का नाम प्रिंट करवाकर देना अनिवार्य है बिना जर्सी के खेलने की अनुमति नही है ।

*8* उद्घाटन मैच लॉटरी सिस्टम से होगा इसलिए उस दिन सभी टीमो को पहुंचना अनिवार्य है ।

      Winner prize - 1 Lac, Runner up - 50k
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938