Organiser's Detail
Tournament's Detail
NAME
Kukaranw Premier League KPL(2022) Season 4
DATES
15-Feb-22 to 28-Feb-22
LOCATIONS
Singrauli - Kings Stadium Kukaranw
Other Details
(Kukaranw premier league KPL 2022 )
क्रिकेट टूर्नामेंट
(सीजन-04)
आप सभी को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है हमारे Kukaranw में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा जिसमें आप सभी टीमों को आमंत्रित किया जाता हैं कि आयोजन में अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवाएं और आयोजन में अपनी गरिमामई उपस्थिति देते हुए आयोजन को गौरवान्वित करें
(इस आयोजन में 16 टीम ही रजिस्ट्रेशन कंफर्म करवा सकती हैं)
(इस आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार होगी)
(1) प्रत्येक मैच 12 ओवर के सेमी फाइनल एवं फाइनल 15 ओवर का खेला जाएगा
(2) इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000 नगद व ट्रॉफी एवं उपविजेता को 5000 नगद पुरस्कार दिया जाएगा
(3) सभी मैच में मैन ऑफ द मैच तथा फाइनल में *मैन ऑफ द सीरीज का आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा
(4) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम की एंट्री फीस 1100 जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 होगा बाद में वह एंट्री फीस में जोड़ दिया जाएगा एंट्री फीस पहले मैच में देना अनिवार्य होगा
(5) हैट्रिक विकेट पर ₹100
(6) हैट्रिक छक्का पर ₹50
(7) शतक मारने पर ₹500
(8) प्रतियोगिता में एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा विवादित स्थिति में अंतिम फैसला कमेटी का होगा
(9) L.B.W नियम सम्मिलित नही है
(10) एक खिलाड़ी एक ही टीम से खेल सकता है हारे हुए खिलाड़ी को किसी दूसरे टीम से एंट्री नहीं मिलेगी
(11) सभी टीम को समय का विशेष ध्यान देना होगा ताकि विवाद की स्थिति ना आए ना ही ओवर कम करना पड़े
(12) मैच नीविया गेंद से खेला जाएगा ।
( 13) रजिस्ट्रेशन के लिए 9685832804 पर फोन पे करके अपनी इंट्री दर्ज करावे।
रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है
आप सभी कप्तानों को नियम का पालन करते हुए आयोजन में स्वागत किया जाता है
*धन्यवाद!*