स्प्ष्ट नियमावली
1. इस टूर्नामेंट में एंट्री फीस सिर्फ 550 रुपये रखी गई है
1.1 सिर्फ 16 टीमो को एंट्री दी जाएगी तो पहले एंट्री करवा लें बाद में अगर स्लॉट खाली नही होगा तो उस की जम्मेदारी आयोजन कमेटी की नही होगी
2. एंट्री फीस आप की टीम की एंट्री के वक्त देनी होगी
3. एंट्री के वक्त आप को 15 सदस्यों की लिस्ट देनी होगी
4 अगर आप एंट्री के वक्त 15 सदस्यों की लिस्ट नही देते है तो विवाद की स्थिति में नए प्लेयर को टीम में किसी भी हालत में नही जोड़ा जाएगा
5 टीम एक गाँव पंचायत से होनी चाहिये व 2020 दिसंबर बनी ग्राम पंचायत को पूर्व की पंचायत साथ मे टीम बना सकते है
6. स्कोरिंग ऑनलाइन होगी ऑफलाइन नही होगी
7. आप को जो समय दिया जाएगा उस के 25 मिनिट बाद तक आप की टीम मैदान में होना जरूरी है नही तो आप को सीधा बाहर किया जाएगा किसी प्रकार का कोम्प्रोमाईज़ नही किया जाएगा
8. आयोजन कमेटी के पास हर प्रकार के निर्णय की खुली छूट रहेगी
9. पूरा आयोजन ड्रा के आधार पे होगा पूरा आयोजन पारदर्शीता के साथ
10. आधार कार्ड आप को साथ लाना जरूरी है और अगर आप की टीम में कोई फर्जी खिलाड़ी पाया जाता है तो सीधा बाहर किया जाएगा और एंट्री फीस वापस नही होगी
11. आयोजन कमेटी गिड़ा ब्लॉक की स्टार टीमो को विशेष आमन्त्रित करती है खोखसर पूर्व खारड़ा,गिड़ा परेउ,सवाऊ पदम् सिंह , जाखड़ा , शहर , पुनियो का तला , जाजवा , लापुंदडा , नागाणा तला , चीलानाड़ी
12 . वुड्स बाल से होंगे सभी मैच
13 . प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा सेमीफाइनल 12 ओवर का व फाइनल 14 ओवर का होगा फाइनल व सेमीफाइनल में दोनों साइड से बोलिंग होगी
- खेल के नियम -
★ LBW आउट नही माना जायेगा
★ एक ओवर में एक बॉउन्स मान्य है
★ पिच से नीचे डाली गई बॉल नो बॉल होगी
★ 3 ओवर का पावरप्ले होगा
उस वक्त 30 गज घेरे से 2 फील्डर बाहर हो सकते है और उस के बाद कम से कम 4 फील्डर घेरे में होना अनिवार्य जिस में बोलर व विकेट कीपर के अलावा
★ लेग साइड में 5 फील्डर रख सकते है अगर बोलिंग ऑफ साइड से हो रही है तो अगर बोलिंग लेग साइड से है तो 4 फील्डर ही रख सकते है
★ चलते मैच में बॉल खो जाने की स्थिति में आयोजन कमेटी पिछले मैचों की बॉल से मैच को चालू रख सकेगी
★ दोनो अम्पायर का निर्णय अंतिम माना जायेगा पर विवाद की स्तिथि में आयोजन कमेटी निर्णय की जिमेदारी सुरक्षित कर सकती है
★ एक बॉलर 3 ओवर कर सकता है बाकी 2 - 2 ओवर कर सकते है