1 दिवसीय ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
आपको सुचित करते हुये अत्यंत हर्ष हो रहा है कि दिपावली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पादरु के स्कुल के पिछे स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 5 नवम्बर को होने जा रहा है जो भी टीम इन्ट्री करवाना चाहती है दिनाक 3 नवम्बर तक करवा दे
ग्राउंड स्थान 5 स्कूल के पीछे ,पादरु
प्रारंभ: 5/6 नवम्बर 20201 समय सुबह 7 बजे
एन्ट्री फ़ीस)... विजेता. उपविजेता
1100 / 3500 / 1100
नियम :1.सभी लीग मैच 10 ओवर के होगे, फ़ाइनल 12ओवर का 2.सभी टीमो को 3 नवम्बर 2021 तक एन्द्री फ़ीस व एन्ट्री करवानी होगी 3.अंपायर का निर्णय अतिम निर्णय होगा 4.प्रतियोगिता निव्या बोल से खेली जायेगी 5. LBW को छोड़कर सभी नियम लागु होगे 6.वाद विवाद की स्थिति में अतिम निर्णय कमेटी का होगा सम्पर्क
7891750681,8740060172,8306526901, 798441 3722
आयोजक समस्त ग्रामवासी, पादरु