NAME
HDFC Bank Sadbhavana Cricket Pratiyogita 6
DATES
27-Nov-21 to 20-Feb-22
LOCATIONS
Gangapur (Rajasthan) - GOVERNMENT SCHOOL GROUND
BALL TYPE
TENNIS
नई दिशा सोसाइटी गंगापुर सिटी द्वारा सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता सिक्स का आयोजन 28 नवंबर रविवार से करवाया जाएगा। कार्यक्रम के अंदर इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम के अंदर दिशा क्रिकेट क्लब और मेडिको स्पोर्ट्स की टीम की एंट्री हुई है। टूर्नामेंट में 10 टीमों को दो ग्रुपों में 5 _5 के भाग में बांटा गया है। पहले ग्रुप का नाम ग्रीन ग्रुप जिसके अंदर रनर्स क्लब, रॉयल एडवोकेट, रेलवे क्रिकेटर, बैंकस और डिस्कॉम क्रिकेट क्लब की टीम में रहेंगी टाइगर ग्रुप के अंदर दिशा क्रिकेट क्लब, प्रशासन एकादश, नगर परिषद ,मेडिको स्पोर्ट्स और स्कूल शिक्षा परिवार की टीम में रहेंगे। दोनों ग्रुपों से सर्वश्रेष्ठ दो टीमों का सेमीफाइनल के लिए स्थान सुनिश्चित होगा। प्रतियोगिता के सभी मैच लीग आधारित रहेंगे। और रविवार को खेले जाएंगे ।कार्यक्रम में अंपायरिंग का जिम्मा भरतपुर क्रिकेट संघ को दिया गया है ।दिशा क्रिकेट क्लब के कप्तान आनंद पेगोरिया रनर्स क्लब के कप्तान सुरेंद्र मित्तल डिस्कॉम क्रिकेट क्लब के कप्तान कुंजी लाल जी मीणा नगर परिषद के कप्तान बबलू चौधरी स्कूल शिक्षा परिवार के कप्तान उमेश शर्मा प्रशासन एकादश के कप्तान शरद माथुर रेलवे क्रिकेटर की कप्तान एनोस हरमन मेडिको स्पोर्ट्स के कप्तान मनीष शर्मा और एडवोकेट के कप्तान हिमांशु शर्मा रहेंगे। टूर्नामेंट में प्रायोजक एचडीएफसी बैंक रहेगा कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मीनारायण जी गोयल और सह संयोजक जितेंद्र गुप्ता एमआर रहेंगे कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष अनिल जी अतेवा रहेंगे कार्यक्रम का उद्देश्य फिट गंगापुर हिट गंगापुर और शहर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता साथ में ही लोगों को फिट रखने के लिए तरह-तरह के कैंप प्रतियोगिता के दौरान आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम के द्वार के मध्य में स्वास्थ्य प्रभारी कपिल गौतम के द्वारा जयपुर के डॉक्टरों के द्वारा हेल्थ टॉक करवाया जाएगा कार्यक्रम में डीसी फिजियोकेयर की ओर से डॉ मनोज प्रजापत मैदान के अंदर अपनी सुविधाएं निशुल्क देंगे विगत 6 वर्षों से यह प्रतियोगिता शहर में सद्भावना का एक आयाम बनती जा रही है सभी धर्म और संस्थाएं मिलकर एक मंच के तले पूरे शहर में एक रूपता का और सर्व धर्म समभाव का एक मैसेज दे रही है
Want to get in touch with the HDFC Bank Sadbhavana Cricket Pratiyogita 6? Download the CricHeroes App!