1. सभी खिलाड़ी मेघवाल समाज के और जैसलमेर जिले
के निवासी होने चाहिए।
2. सभी खिलाड़ी एक ही ग्राम पंचायत के होने चाहिए।
3. कोई भी खिलाड़ी सिर्फ एक ही टीम से खेल सकेगा।
4. सभी मैच नॉक आउट खेले जायेंगे और किसी भी
टीम की दोबारा एंट्री नहीं हो सकेगी।
5. जहां तक संभव हो टीम के सभी खिलाड़ी एक जैसी
गणवेश (जर्सी) पहन कर आवें।
6. मैच निव्या टेनिस बॉल से खेले जायेंगे तथा LBW के
अलावा सभी अन्तर्राष्ट्रीय नियम लागू होंगे।
7. प्रत्येक टीम को मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले मैदान
में पहुँचना होगा।
8. मैच समय से आधा घंटा देरी से आने पर मैच के 2-2 ओवर
कम कर दिये जायेंगे।
9. मैच समय से एक घंटा देर से आने पर विरोधी टीम को
विजेता घोषित कर दिया जायेगा।
10. तथ्य छुपाने, नियमों का उलंग्न करने या अनुशासनहीनता
करने पर संबंधित टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया
जायेगा।
11. टाई फेंकने के दिन तक जिस टीम की एंट्री फीस जमा
होगी, उसी टीम को प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा।
12. सभी नॉकआउट मैच 12-12 ओवर के होंगे,
जिसमें 3 ओवर का पावर प्ले होगा।
13. फाइनल और सेमीफाइनल 14-14 ओवर के होंगे
जिसमें 4 ओवर का पावर प्ले होगा।
14. सभी मैचों में कोई भी गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर
गेंदबाजी कर सकता हैं।
15. सभी कप्तान अपनी 15 सदस्य टीम की जानकारी
आयोजन कमेटी को टाई फेंकने से पहले दे दें जिसमें बाद
में कोई बदलाव नहीं होगा।
16. सभी कप्तान मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले अपनी
प्लेइंग इलेवन की सूचना दे तथा मैच शुरू होने के बाद
उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।
17. किसी मैच में 4 ओवर तक मैदान में नहीं पहुँच सकने
वाले खिलाड़ी को मैच से बाहर कर दिया जायेगा।
18. सभी कप्तान टीम की एंट्री करते समय अपने खिलाड़ियों
के आधार कार्ड व जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि जमा
करावें।
19. अंपायर से अभद्रता करने या उनका फैसला स्वीकार
नहीं करने पर संबंधित टीम को प्रतियोगिता से बाहर
कर दिया जायेगा।
20. खेल परिसर में धूम्रपान, तम्बाकू सेवन या एल्कोहल का
सेवन करने पर संबंधित व्यक्ति से 500 रुपये जुर्माना
या संबंधित टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया
जायेगा।
21. मैच में अंतिम निर्णय अंपायर का होगा, विवाद की
स्थिति में अंतिम निर्णय आयोजन कमेटी का होगा।