test
player picture
TODI KHOHRA PREMIER LEAGUE SESSION-2 (T-KPL-2)
Toda Bhim337925 Views
24-10-2021 to 11-11-2021
  • 79Total Matches
  • 104Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

TODI KHOHRA PREMIER LEAGUE SESSION-2 (T-KPL-2)

DATES

24-Oct-21 to 11-Nov-21

LOCATIONS

Toda Bhim - नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम खोहरा

Toda Bhim - NCC CRICKET STADIUM KHOHARA

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

*T-KPL-2 -2021*

*बाहर से आई हुई सभी टीमों और दर्शकों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी,  अगर कोई टीम रुकना चाहती है तो साथ में ठहरने की भी पूरी व्यवस्था रहेगी

*  जैसा की आप सभी को पता है की T-KPL में एक टीम में सिर्फ एक ही गांव के खिलाड़ी खेल सकते है वही नगरपालिका के कोई भी 3 वार्ड अलाऊ रहेंगे।
प्रत्येक खिलाड़ी को आधार कार्ड के अलावा एक और आईडी प्रत्येक मैच में लाना अनिवार्य रहेगा, बिना वेरिफिकेशन के किसी भी प्लेयर को मैच खेलने के लिए अलाऊ नही किया जाएगा।

• ये प्वाइंट नगरपालिका के लिए है ध्यान से पढ़े
आधार कार्ड के अलावा एक और id लाना आवश्यक है, दोनो id में कम से कम एक id ऐसी होनी चाहिए जो वार्ड नंबर को प्रूफ करती हो।

* Id संबंधी नियम
 आधार अधिनियम की धारा 34 के तहत जो कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के नामांकन यानी बनवाने के लिए किसी अन्य व्यक्ति की पहचान बना कर आता है यानी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर आता, अपनी पहचान छुपाता है, जिस व्यक्ति के नाम पर वह व्यक्ति आता है वह चाहे जीवित हो या मृत हो, वास्तविक हो या काल्पनिक हो उस व्यक्ति का प्रतिरूपण करता है, यानी कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की जगह अपने आप को साबित करना चाहता हो या अपनी पहचान बदलना चाहता हो तो ऐसे व्यक्ति को 3 साल का कारावास या 10,000 रू का जुर्माना हो सकता है, इसलिए T-KPL में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के साथ खिलाड़ियों को भी ये हिदायद दी जाती है की इस प्रकार के कानून का उल्लंघन बिल्कुल ना करें।


 *➡️.सारी टीमों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य रहेगा साथ में शूज भी जरूरी है,  ड्रेस के बिना किसी भी टीम को नहीं खिलाया जाएगा।
 
*15 सदस्यीय टीम के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म कमेटी के द्वारा भेजे जाएंगे, जो लीग मैच से पहले भर के जमा कराने होंगे

*मैदान में ई मित्र डिवाइस की व्यवस्था रहेगी, वेरिफाई होने के बाद ही खिलाड़ी को मैदान के अंदर जाने दिया जाएगा।

* इस प्वाइंट को सभी लोग ध्यान से पढे 
थ्रो बॉल पे बिल्कुल पाबंदी रहेगी, कमेटी पैनल को लगा की कोई बॉलर चक फेंक रहा है तो उसको तुरंत प्रभाव से रोक दिया जायेगा, संदिग्ध बॉलर को पूरे टूर्नामेंट में बैन कर दिया जायेगा, इसलिए जो भी टीमें T-KPL में हिस्सा लेना चाहती है वो सुनिश्चित कर लें की हमारे पास 5 फेयर बॉलर है या नही।
 बॉलर के चक को पहचानने के लिए मैदान में 2 एंगल कमरे लगाए जायेंगे।

* बैट संबंधी रूल्स
नॉर्मल साइज वाला बैट ही अलाऊ किया जाएगा

*➡️किसी भी टीम ने अगर कमेटी कि नियमावली का उल्लंघन किया तो उसे तुरंत प्रभाव से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा*

*जो टीम निर्धारित समय से 15 मिनट से अधिक लेट हुई तो उसको बाहर कर दिया जाएगा।*

*कोई खिलाड़ी मैदान के अंदर स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करता पाया जाता है या नसे में पाया जाता है तो उस टीम को तुरंत प्रभाव से बाहर कर दिया जाएगा, और उस खिलाड़ी पे उचित कार्यवाही की जाएगी।*

*चलते मैच में 12वें अतरिक्त खिलाड़ी के अलावा अगर कोई खिलाड़ी  बिना पूछे मैदान में घुस गया तो उस टीम के साथ उचित कार्यवाही का प्रावधान होगा।*


*मैदान में अगर कोई खिलाड़ी अभद्रता करता, या गाली गलौंच करता पाया गया तो उस खिलाड़ी को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।*



Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938