NAME
Youngster Cricket League 2018
DATES
11-Dec-18 to 25-Dec-18
LOCATIONS
Ajmer - Adsa Stadium Ajmer
BALL TYPE
LEATHER
YCL YOUNGSTER CRICKET LEAGUE सबसे पहले इस टूर्नामेंट को कराने का मकसद है के आज जो हमारे नोजवान स्पोर्ट्स से दूर होकर नशे पत्ते में लग रहे है तो ये एक मुहिम है उन नोजवानो को नशे पत्ते से बचाने के लिए के वो अगर क्रिकेट से जुड़ते है तो नशे पत्ते से बचेंगे इस टूर्नामेंट का मैन मक़सद है Say no to drug & alcohol Say yes to cricket & sports यह टूर्नामेंट ipl t20 की तर्ज पर कराया जाता है जिसमें 12 टीम होती है प्रतेयक टीम में 12 खिलाड़ी होते है पूरे टूर्नामेंट में 144 खिलाड़ी हिस्सा लेते है उसके अलावा 6 खिलाड़ी को वाइल्ड कार्ड में रखा जाता है अगर किसी खिलाड़ी के चोट आ जाती है या किसी कारण वो नही खेलता है तो उन 6 में से एक खिलाड़ी को उस टीम में दे दिया जाता है इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों का फॉर्म भरा जाता है । उस फॉर्म में खिलाड़ी अपनी पूरी जानकारी भरता है उस जानकारी के आधार पर ycl मैनेजमेंट 12 कैटेगरी बनाते है फिर उसके बाद एक दिन खिलाड़ियों का ऑक्शन(बोली) कराया जाता है जैसा आईपीएल में होता है एक कैटेगरी में से एक टीम में एक खिलड़ी को auction (बोली) से टीम में सिलेक्शन होत है टीम बनने के बाद टूर्नामेंट का ड्रा बनाया जाता है जिसके आधार पर टूर्नामेन्ट के सभी मैच खेले जाते है ओर टूर्नामेंट में सभी टीम के 144 +6 खिलाड़ीयो को सम्पूर्ण क्रिकेट ड्रेस (t-shirt +lower+cap) ycl मैनेजमेंट द्वारा ही दी जाती है और खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए सम्पूर्ण क्रिकेट किट (bat, ball, pads, gloubse, helmet,) भी ycl मैनेजमेंट ही अपनी तरफ से देता है इस टूर्नामेंट में umpire भी अजमेर शहर के best umpire को बुलाया जाता है। पूरा टूर्नामेंट 11 दिन का होता है टूर्नामनेट की Oppning वाले दिन सभी टीम के144 खिलड़ी ग्राउंड में मौजूद होते है ओर उन्ही के साथ उन टीम के supporter भी होते है ।ओर टूर्नामेंट में मैनेजमेंट के द्वारा निमंत्रण देखे अजमेर शहर की बड़ी हस्तियों को oppning मैच ओर फाइनल मैच में बुलाया जाता है आये हुए guest से ही मैच के टॉस कराया जाता है उसके बाद फिर ग्राउंड में सभी टीम को line up करा कर राष्ट्रीय गान कराया जाता है मैच को देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक जमा होते है जिसमे टीम के समर्थक मिला कर something रोज ग्राउंड में 200 to 400 दर्शक आते है भर पुर मनोरंजन के साथ टूर्नामेंट होता है प्रतेक मैच में दोनों टीम के खिलाड़ीयो रिफ्रेशमेंट ( नाश्ता) मैनेजमेंट की ही तरफ से दिया जाता है । इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच होते है जिसमे हर मैच का एक मैन ऑफ द मैच होता है उसे फाइनल मैच वाले दिन ही ट्रॉफी दी जाती है जिसपर ycl का लोगो ओर sponser का नाम होता है और फिर मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को ट्रॉफी ओर कैश प्राइज दिया जाता है और टूर्नामेंट के best bowler ओर best batsman ओर best keepper ओर best fielder ओर best catch की भी ट्रॉफी दी जाती है फिर फाइनल में पुहंचने वाली टीम में जो विजेता टीम होती है उसे winner trofy ओर cash प्राइज दिया जाता है और जो runner up टीम रहती है उसे भी trofy ओर cash प्राइज दिया जाता है ।ओर जो ycl tournament में सभी ट्रॉफी स्पोंसर करता है उसकी कंपनी या ब्रांड का logo सभी टीम की ड्रेस के फ्रंट पर ओर सभी ट्रॉफी पर होता है Thank you