B.P.L.
आपके कस्बा बााँगरमऊ में एक डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 17 जूलाई 2021 दिन शनिवार से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट कुर्तलिया ग्राउंड (निकट स्टेशन) पर खेला जाएगा। जिसमें 16 टीमें ही हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट टेनिस बॉल से होगा। सभी मैचों की लाईव स्कोरिंग देखने के लिए Crickheroes पर B.P.L. सर्च करें और लाईव स्कोरिंग का मजा लें।
Prizes & Entry Fee
• इन्ट्री फीस :- 1100/- Rs.
• विजेता :- विनर ट्राफी और 15000/- Rs.
• उप विजेता :- रनर ट्राफी और 7000/- Rs.
• मैन ऑफ द मैच
• मैन ऑफ द टूर्नामेंट
• बैटिंग सीरीज
• बालिंग सीरीज
नियम व शर्तें
1. सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे।
2. सभी लीग मैच 6 ओवरों के होंगे, प्रत्येक मैच में 2 ओवरों का पावरप्लेहोगा।
3. एक टीम में 7 स्थानीय तथा 4 बाहरी खिलाडी खेल सकते हैं।
4. सभी खिलाड़ियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
6. अम्पायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
7. अम्पायर से एक बार बहस करने पर बहस करने वाली टीम का 1 ओवर काट लिया जाएगा।
नोट :- इन्ट्री फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 जूलाई 2021 है। सभी लीग मैच की पर्ची 16 जूलाई को डाली जाएगी। फाइनल मुकाबला 18 जूलाई को खेला जाएगा। जिले की टीम की एंट्री नहीं होगी।
आयोजक :- दुल्ली, कपिल, सौरभ, शिवा, मन्ना
मो० नं० :- 8795165104, 6392755448, 6386913040
संयोजक :- शालू, अमित, शुभम, अमर, विवेक, रिषभ, पवन, सुजीत, गोलू, विशाल, प्रांशु,, जीतू, सुमित