NAME
KARANPURA PREMIER LEAGUE
DATES
30-Jun-21 to 10-Jul-21
LOCATIONS
Bandikui - नाडा बाबा क्रिकेट ग्राउंड रैणी करणपुरा, राजगढ(Rajasthan), Karanpura
Karanpura - नाड़ा बाबा क्रिकेट ग्राउंड रैनी रोड़ करणपुरा,Rajgarh (Rajasthan)
Rajgarh (Rajasthan) - नाड़ा बाबा क्रिकेट ग्राउंड रैणी रोड करणपुरा
Karanpura - नाड़ा बाबा क्रिकेट ग्राउंड रैणी रोड करणपुरा
BALL TYPE
TENNIS
ASSOCIATION
Rural Cricket Committees (RCC)करणपुरा प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 1 जुलाई 2021 से किया जाएगा।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता के नियम व शर्ते निम्न प्रकार सेे होगीं।
(1) विजेेेेेता टीम को पुरस्कार राशि- 51000 ₹
(2) उपविजेेेेेता टीम को पुरस्कार राशि - 21000 ₹
(3) तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम केेेे लिए पुरस्कार राशि - 11000 ₹
(4) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस - 2100 ₹
(5) सभी टीमों में एक ही गांव के खिलाड़ी होनी चाहिए।
(6) सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी दो-दो फोटो आईडी साथ मेंं लेकर आये।
(7) प्रतियोगिता मे RCC के सभी नियम फॉलो किए जाएंगे।
(8) यदि किसी टीम में कोई खिलाड़ी फर्जी पाया जाता है तो उस टीम की एंट्री फीस जप्त कर उस टीम को बिना किसी सुनवाई के प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
(9) एम्पायर का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा ।
(10) खेल के दौरान विवाद करने वाली टीम को बाहर कर दिया जाएगा।
(11) सभी टीम मैच प्रारंभ होने से आधे घंटेे पहल खेल मैदान पर उपस्थित हो जाए जिससे कि खिलाडियों का वेरिफिकेशन करवा कर समय से मैच प्रारंभ हो सके।
(12) सभी टीम अपने प्रोपर ड्रेस कोड में ही आये। कोई भी खिलाड़ी बिना जूतों के मैदान में नहीं उतरेगा।