NAME
Freedom Cup -2021
DATES
03-Jul-21 to 05-Sep-21
LOCATIONS
Ghaziabad - SS Rangers Cricket Ground
Ghaziabad - Royal cricket ground,Raj nagar
Ghaziabad - Red Apple Cricket Ground
Ghaziabad - Pari Cricket Ground
BALL TYPE
LEATHER
नियम एवं शर्ते
1. कुल 6 टीम ही ट्रुरनामेंट में रहेंगी ।
2. प्रत्येक टीम को हर मैच (सेमीफाइनल और फाइनल सहित) में ग्राउण्ड फीस देनी होगी ।
3. हर टीम को एन्ट्री फीस रू0 2100/- देनी होगी ।
4. प्रत्येक टीम का सभी टीम से एक एक मैच होगा । प्रत्येक टीम के 5 लीग मैच होंगे ।
5. र्शीष 4 टीम सेमीफाइनल खेलेंगी, और सेमिफाइनलस मैच के विजेताऔ के बीच फाइनल होगा ।
6. सभी मैच का आंकलन क्रिक हीरोज एप के जरिए किया जाएगा ।
7. मैदान पर उपलब्ध अम्पायर का निर्णय अन्तिम होगा ।
8. सभी मैच में टी-20 क्रिकेट के नियम पुर्णतय लागू होंगे ।
9. कोई भी सुपरसब नही होगा ।
10. कोई भी मैच दोबारा नही खेला जायेगा, प्राकृतिक विपत्ति होनी की दशा में दोनो टीम को एक-एक अंक दिया जायेगा । यदि मैच के दौरान प्राकृतिक विपदा (बारिस आदि) पडती है तो परिणाम के लिए न्यनतम 6-6 ओवर का खेल जरुरी है ।
11. सभी टीमों को अपने 16 सदस्यों की खिलाडीयों की सूची पहले मैच शुरू होने से पहले निर्धारित प्रारूप में देनी होंगी । कोरोना वेकसीन लगवाई है या नही इसकी जानकारी देना अति आवश्यक है ।
12. प्रत्येक टीम उन्ही 16 सदस्यों में से ही अपने 11 खिलाडी खिलाएगी । बाद में लिस्ट में कोई भी बदलाव नही किया जाएगा ।
13. ट्रुनामेन्ट विजेता टीम को रू०3500/- नकद ट्रॅाफी, सभी 16 खिलाडीयों को मेडल ईनाम दिये जायेंगें ।
14. उपविजेता टीम को भी रू1500/- नकद ट्रॅाफी ईनाम दिये जायेंगें ।
15. हर मैच में मैन आॅफ द मैच मेडल दिया जायेगा ।
16. मैन आॅफ द ट्रूनामेंट को ट्रॅाफी प्रदान की जायेगी ।
17. बेस्ट बेट्समैन आॅफ द ट्रूरनामेंट को ट्रॅाफी प्रदान की जायेगी ।
18. बेस्ट बोलर आॅफ द ट्रूरनामेंट को ट्रॅाफी प्रदान की जायेगी ।
19. किसी किसी मैच में लाइट रिफरेसमेंट भी होगा ।
20. किसी भी आनैतिक व्यवहार को सहन नही किया जायेगा अन्यथा टीम को ट्रुरनामेंट से बाहर कर दिया जायेगा ।
21. सभी मैंच की टाइमिंग और जगह ट्रूनामेंट के शुरू में ही बता दी जायेगी और कोई बदलाव नही किया जायेगा ।
22. कोरोना से बचना भी है और दुसरो को बचाना भी है इसीलिए मास्क लगाकर आये, हाथों को निरंतर सेनिटाइज करते रहे, दुसरो से सामाजिक दुरी बनाकर रखें और बचाव के सभी प्रावधानों का पालन करें ।