test
player picture
New Santha Premier League 2021
Mahwa83765 Views
13-04-2021 to 21-04-2021
  • 32Total Matches
  • 32Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

New Santha Premier League 2021

DATES

13-Apr-21 to 21-Apr-21

LOCATIONS

Mahwa - Dehrra Cricket Ground

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

#NEW SCC-सीजन-1(NIVIA) के नियम: 
महत्वपूर्ण नोट: कोई भी टीम खेल भावना का सम्मान नही करती है या किसी भी तरीके से जैसे कि बेवजह की बहसबाजी, अम्पायर से उलझना, अम्पायर के फैसले का सम्मान न करना, मैदान में गाली गलौच करना आदि आदि, तो उस टीम को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।


#LBW के अलावा_ICC_के_सभी_नियम_मान्य_होंगे।

1. इनामी राशि #प्रथम_विजेता -31501 रुपये एंव शानदार ट्रॉफी, द्वितीय विजेता -15501 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी,
तृतीय विजेता:-5100 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी
चतुर्थ विजेता:-2100 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी।
#नोट: एंट्री फीस 1100 रुपये रहेगी।
2. मैन ऑफ सीरीज: एक  शानदार ट्रॉफी।
 
 
3. टूर्नामेंट 14 अप्रैल 2021 से होगा। 
#एंट्री_फीस 8अप्रैल से 11 अप्रैल तक ही ली जाएगी।
4.NEW SCC SESSION 1 में सिर्फ 32 टीम ही भाग ले सकेंगी। जिन भी 32 टीमो की एंट्री पहले आ जायेगी उनको ही  खेलने का मौका मिलेगा। 
#नोट:  सभी टीमो का #एक_फिक्स_ड्रेस कोड में होना जरूरी है।
5. सभी टीमों के कप्तान को एंट्री फीस जमा करवाते समय ही 15 खिलाड़ियों की लिस्ट उनके आधार कार्ड और व्हाट्सएप नम्बर सहित जमा करवानी होगी। साथ मे फोटोग्राफ भी जमा करवाना होगा। जो टीम 15 खिलाड़यों की लिस्ट आधार कार्ड 12 अप्रैल तक जमा नही करवाती है तो उसकी एंट्री जब्त करके बाहर कर दिया जाएगा। बीच टूर्नामेंट में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और और वो किसी भी तरह से खेलने लायक नही है तो उस टीम के कप्तान को चोटिल होने का सबूत देना होगा, उसके बाद अगर कमिटी approve करती है तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाडी को जगह दी जा सकती है।
6. टीम में सिर्फ एक गांव के ही खिलाड़ी होंगे। ID के लिए आधार कार्ड कंपलसरी है उसके अलावा मैच के दिन खिलाड़ी को अपने सभी i-कार्ड साथ मे लाने होंगे। अगर कोई ऑब्जेक्शन हुआ तो किसी भी वक्त किसी भी खिलाड़ी से कोई भी ID मांगी जा सकती है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, भामाशाह/जन-आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि आदि।
7. किसी भी टीम में कप्तान द्वारा दी गयी 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में से अगर कोई भी खिलाड़ी फर्जी पाया गया तो उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा। ओर उस टीम/खिलाड़ी के लिए New scc के दरवाजे हमेशा के लिए बन्द हो जाएंगे। मैच सुरु होने से पहले कप्तान द्वारा दी गयी प्लेइंग 11 के नाम बोलकर मैदान में ही कन्फर्म किया जाएगा कि वो ही खिलाड़ी खेल रहे हैं या कोई और। 
8. #नगरपालिका की टीम में सिर्फ लगातार 3 वार्ड के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे।
9. सभी मैच NIVIA की बॉल से खेले जाएंगे। कमेटी की तरफ से सिर्फ बॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी टीम अपनी किट साथ लाये। 

10. उद्धघाटन समारोह के दिन सभी टीमो के कप्तानों की उपस्थिति अनिवार्य है।
111.सभी मैचों की #स्कोरिंग_ऑनलाइन की जाएगी।
12. किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर #शराब पीकर खेलता पाया गया तो उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
13. सभी टीमो को समय पर पहुचना अतिआवश्यक है। फिर भी अगर कोई टीम 20 मिनट से ज्यादा लेट आती है तो उस टीम को बाहर करके सामने वाली टीम को अगले चरण में प्रवेश दे दिया जाएगा।
15. बाहर आये हुई सभी टीम ओर दर्शकों को #भोजन की व्यवस्था भी New scc कमिटी की तरफ से की जाएगी।
16.  New scc session 1 का ग्रैंड फिनाले 20/21 अप्रैल को जबरदस्त ओर रंगारंग तरीके से होगा। जिसका मुख्य आकर्षण ढोल नगाड़े के साथ साथ DJ पर नाच गाना होगा।
17. प्रथम चरण से तृतीय चरण तक के सभी मैच 10-10ओवर के होंगे, क्वार्टरफाइनल,भी 10 ओवर का होगा सेमीफाइनल 12 ओवर और फाइनल मैच   15 ओवर के खेले जायेंगे।
18. कमिटी के मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी बाहर के गांवों के अनुभवी ओर ईमानदार खिलाड़ी निभाएंगे। अंपायरिंग के दौरान सभी मैचों में 1 बाउंस की अनुमति रहेगी, दूसरा बाउंस नो बॉल करार दिया जाएगा।

#Point No. 6 और 7 का क्लेरिफिकेशन
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938