NAME
COSMO HAIR SADBHAVNA CRICKET PRATIYOGITA -3
DATES
09-Nov-18 to 06-Jan-19
LOCATIONS
Gangapur (Rajasthan) - GOVERNMENT SCHOOL GROUND
BALL TYPE
TENNIS
दिशा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 3 का आयोजन 10 नवंबर से राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल प्रांगण में शुभारंभ किया जावेगा प्रतियोगिता के अंदर 10 टीमें भाग ले रही हैं 10 टीमों को दो भागों में विभक्त किया गया है पहला ग्रुप जिसको टाइगर ग्रुप नाम दिया गया है उसके अंदर पूर्व विजेता रेलवे क्रिकेटर की टीम सीनियर क्रिकेटर नगर परिषद स्कूल शिक्षा परिवार और रॉयल एडवोकेट की टीम रहेगी वहीं दूसरे ग्रुप का नाम ग्रीन गंगापुर दिया गया है उसके अंदर दिशा क्रिकेट क्लब भारत विकास परिषद डिस्कॉम क्रिकेट क्लब जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रशासनिक एकादश ओपन और बैंकर्स एकादश रहेगी सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के चेयरमैन शिव रतन जी गुप्ता व संयोजक लक्ष्मी नारायण जी गोयल रहेंगे उनके साथ अनिल मित्तल सुनील गुप्ता अशोक गुप्ता महेंद्र वैष्णव दीपेश बंसल गिर्राज जी खेड़ापति रवि जी मंगल महेंद्र दीक्षित लाला उर्फ सुरेंद्र विजयवर्गीय आरसी गुर्जर गिरधारी जी सोनी जितेंद्र जी गुप्ता राजेश गुप्ता और सुनील डगया जगदीश जी सिंधी सुनीलऔर कमेटी के अन्य मेंबर इसमें सहयोग करेंगे रेलवे क्रिकेटर की कप्तानी एनोस हरमन प्रशासन की कप्तानी शरद माथुर सीनियर क्रिकेटर की कप्तानी सूर्य प्रकाश शर्मा उर्फ बाबू जी एडवोकेट एकादश की कप्तानी हिमांशु शर्मा स्कूल शिक्षा परिवार की कप्तानी उमेश जी शर्मा दिशा क्रिकेट क्लब की कप्तानी लोकेश सोगानी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की कप्तानी मनीष शर्मा भारत विकास परिषद की कप्तानी सुरेंद्र मित्तल नगर परिषद की कप्तानी लोकेश मीणा बैंकर्स की कप्तानी प्रशांत जाधव करेंगे सभी टीमें आपस में लीग सिस्टम से खेलेगी प्रत्येक टीम को 4 मैच खेलनी होंगे ग्रुप में टॉप करने वाली टीम सेमीफाइनल में सीधी प्रवेश करी जाएगी और दूसरी सेमीफाइनलिस्ट के लिए लीग में सेकंड और थर्ड टीम के मध्य मुकाबला होगा जो टीम विजई होगी ली ग्रुप से दूसरी सेमी फाइनलिस्ट होगी प्रतिज्ञा के अंदर 25 मैच खेले जाएंगे प्रतियोगिता के स्पॉन्सर डॉक्टर बुद्धि प्रकाश शर्मा रहेंगे जिन्होंने क्रिकेट के विकास के लिए हमेशा तन और मन धन के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और टूर्नामेंट का नाम कॉस्मो हेयर सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 3 रहेगा
Want to get in touch with the COSMO HAIR SADBHAVNA CRICKET PRATIYOGITA -3? Download the CricHeroes App!