नया टूर्नामेंट की रूपरेखा तय कर ली गयी है। नया टूर्नामेंट पहले वाले से ज्यादा रोमांचक और ज्यादा मजेदार हो इसलिए इसे टॉप 4 कैप्टन bj के बीच खेला जाएगा। इसलिए इसका नाम *FANTASTIC FOUR TOURNAMANT* रखा गया है। टूर्नामेंट के 4 कप्तान है।
1. हुकुम का बादशाह बन्ना
2. चिड़ी का बादशाह मुदित
3. ईंट का बादशाह निर्मित
4. पान का बादशाह रौनक
*टूर्नामेंट का schedule निम्न प्रकार है:*
1.बन्ना vs मुदित 7 मार्च 2021
2. बन्ना vs रौनक 14 मार्च 2021
3. रौनक vs निर्मित 28 मार्च 2021
4. निर्मित vs मुदित 4 अप्रैल 2021
5. बन्ना vs निर्मित 11 अप्रैल 2021
6. मुदित vs रौनक 18 अप्रैल 2021
टूर्नामेंट में टॉप पे रहने वाली दो टीम के बीच *फाइनल 25 अप्रैल 2021
इस टूर्नामेंट के लीग मैच में अगर संभव होता है मैच आगे पीछे करना तो हो सकता है लेकिन ऐसी परिस्थिति बनती है कि दूसरा मैच नही हो सकता उसकी जगह तो schedule के हिसाब से जो मैच होना है वो ही होगा और अगर उनमें से कोई कप्तान अनुपस्थित रहता है तो वो टीम चुनकर अपनी टीम में से किसी भी खिलाड़ी को कार्यकारी कप्तान बनाएगा और ये नियम फाइनल में भी लागू रहेगा । schedule date जो है फाइनल की उसी दिन होगा ।