NAME
BALRAMPUR PREMIER LEAGUE ( BPL 2021 ) ( TENSPORT 365 )
DATES
18-Dec-21 to 26-Dec-21
LOCATIONS
Balrampur - Sports Stadium Balrampur
BALL TYPE
TENNIS
ASSOCIATION
BPL BALRAMPURबलरामपुर प्रीमियर लीग 2021
नियम व शर्तें
1- सभी मैच 15 ओवर के खेले जाएंगे।
2- सभी टीमों को कलर किट में खेलना अनिवार्य है I सभी मैचेस मारुति गोल्ड बॉल से खेले जाएंगे ।
3- टीमों को मैदान में एक घंटा पहले आना अनिवार्य है ।
4- अंपायर का निर्णय ही मान्य होगा ।
5 - मैच में कम से कम 5 गेंदबाज़ों का इस्तेमाल करना अनिवार्य है । प्रत्येक बॉलर ज्यादा से ज्यादा 3 ओवर की गेंदबाजी ही कर सकता है ।
6 - किसी भी टीम की लापरवाही करने पर उसे मैच से बाहर कर दिया जाएगा या उस पर जुर्माना लग सकता है
7- सारे मैच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमानुसार खेलें जाएंगे सिर्फ LBW को छोड़ कर ।
8 - प्रत्येक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली टीम अपने अंक एवं रनरेट के आधार पर सेमी फाइनल में जाएगी ।
9 - किसी भी बात के विवाद पर अंतिम फैसला कमेटी का ही होगा क्योंकि कमेटी के पास सारे नियम सुरक्षित हैं
10- मैच के एक घंटा पहले किसी भी खिलाड़ी को पान सिगरेट गुटखा आदि खाना सख्त मना है ग्राउंड पर खाते हुए पाए जाने पर उस खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
11 -सभी टीमों द्वारा दिये गए 16 सदस्यीय स्क्वाड मे से ही फेरबदल करके पूरे टूर्नामेंट में खिलाना पड़ेगा । अन्य किसी मेडिकल कडिशन की वजह से किसी के स्क्वाड में फ़ेरबदल करना इसका फैसला लेना सिर्फ कमेटी के पास ही होगा ।
नोट : अन्य किसी जानकारी के लिए आयोजक से संपर्क कर सकते है ।
A- लाइव स्कोरिंग BPL BALRAMPUR APPS ( केवल भारत मे ) पर मिलेगी एवं विदेश में CRICHEROES APP DOWNLOAD करके BALRAMPUR PREMIER LEAGUE 2021 सर्च करने पर भी मिल जाएगी ।
B- TENSPORT 365 एवं GROUND SPORTS यू ट्यूब चैनल पे सभी मैचों के सीधा प्रसारण किया जाएगा ।
Want to get in touch with the BALRAMPUR PREMIER LEAGUE ( BPL 2021 ) ( TENSPORT 365 )? Download the CricHeroes App!