23 फ़रवरी 2021 से ‘सुधा क्रिकेट ग्राउंड’ पर ओपन त्रिकोणीय शृंखला खेली जाएगी। जिसमें तीनों टीमें एक दूसरे से दो-दो लीग मैच खेलेंगी। एक टीम के कुल 4 लीग मैच होंगे। टॉप पर रहने वाली दोनों टीमों का सीधा फ़ाइनल मैच होगा। सभी मैच 40-40 ओवरों के खेले जाएँगे। मैन ऑफ़ दी मैच में ट्रोफ़ी, प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट में ट्रोफ़ी, टूर्नामेंट में बेस्ट बोलर, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट विकेट कीपर को ट्रोफ़ी देकर सम्मानित किया जाएगा। विजेता और उपविजेता ट्रोफ़ी के साथ-साथ फ़ाइनल में पार्टिसिपेट करने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को भी ट्रोफ़ियाँ देकर सम्मानित किया जाएगा। फ़ाइनल मैच खेलने के लिए किसी भी खिलाड़ी को लीग का कम से कम एक मैच खेला हुआ होना अनिवार्य होगा। शृंखला लाल गेंद से खेली जाएगी।