test
player picture
SHREE MADRUPPURI CRICKET CUP -2021
Balotra66376 Views
01-04-2021 to 09-04-2021
  • 32Total Matches
  • 32Total Teams

Organiser's Detail

Tournament's Detail

NAME

SHREE MADRUPPURI CRICKET CUP -2021

DATES

01-Apr-21 to 09-Apr-21

LOCATIONS

Balotra - Shree MadrupupPuri Ji Cricket Ground Charlai

BALL TYPE

TENNIS

Other Details

श्री मदरुपपूरी जी क्रिकेट कप - 2021
( 16 वां संस्करण )
आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी  2 अप्रैल  2021 से हमारे गांव चारलाई कलां में अहिंसा क्रिकेट कल्ब द्वारा (श्री मदरुपपूरी जी क्रिकेट कप ) ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । अतः समस्त क्रिकेट प्रेमियों को तहे दिल से आमंत्रित किया जाता है कि प्रतियोगिता को अच्छी सौगात देने के लिये इस आयोजन का हिस्सा बन के आयोजन को सफल बनावें। आप समस्त खेल प्रेमियों की सादर उपस्थिति प्रार्थनीय है। 
नियम व शर्तें :- 
1. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 2100 रुपए रखी गई हैं
2.  प्रत्येक  मैच 10-10 ओवर का होगा तथा  सेमीफाइनल 12-12 ओवर और फाइनल 14  ओवर का होगा.
3.सभी मैच निविया बाॅल से खेले जाएंगे और प्रत्येक पारी में नई बाॅल दी जाएगी.
4.सभी मैच सीमेंट युक्त पिच पर खेले जाएंगे.
5. अम्पायर का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा.
6. एल. पी. डब्ल्यू और लेगबाई के अलावा सभी अन्तर्राष्ट्रीय नियम लागू होंगे ।
7. प्रत्येक मैच नाॅकआउट के आधार पर खेला जाएगा ।
8. प्रत्येक टीम में एक ही गांव के सभी खिलाड़ी होने अनिवार्य तथा सभी खिलाड़ी   अपना आधार कार्ड जरुर साथ में लाये जरूरत पड़ने पर आयोजन कमेटी आधार कार्ड मांग सकतीं हैं और अगर किसी टीम में कोई फर्जी खिलाड़ी पाया गया तो उस टीम को हमेशा के लिए प्रतिबंध कर दिया जाएगा
9.  किसी भी वाद विवाद का अन्तिम निर्णय आयोजन कमेटी का ही होगा ।
10. सभी मैचों में  मैन ऑफ द मैच तथा प्रतियोगिता के अंत में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज,बेस्ट गेंदबाज और बेस्ट फील्डर के लिए अलग-अलग इनाम रखे गए हैं.
11.  प्रतियोगिता में विजेता टीम को ईनामी राशि के रुप में 31000 रुपए का नकद पुरस्कार तथा ट्राफी दी जाएगी तथा उपविजेता टीम को 11000 रुपए का नकद पुरस्कार तथा ट्राफी दी जाएगी और तृतीय विजेता को ₹2100 दिए जाएंगे
 12.  यदि किसी गेंदबाज का बाॅलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया तो वह गेंदबाजी नहीं कर सकता
 13.सभी टीमें अपनी खेल सामग्री साथ लेकर आए.
14. मैच में किसी भी तरह की गाली गलौज या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
15.प्रतियोगिता में पहले दिन दी  गई 16 सदस्यों की लिस्ट ही मान्य होगी बाद में उसमें कोई भी फेर-बदल नहीं किया जाएगा.
16.ओरण में पेशाब या लघुशंका करना मना है और  जुर्माना भी  लगाया जाएगा.
17. प्रतियोगिता में ओवर घटाने या बढ़ाने का फैसला आयोजन कमेटी परिस्थिति अनुसार ले सकती हैं.
18.समय पर टीम के नहीं पहुंचने पर वाॅक आउट किया जा सकता हैं
19.टीम को मैच से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा
20. प्रतियोगिता में नाश्ते और ठंडे पानी की उत्तम व्यवस्था होगी और सेमीफाइनल और फाइनल में स्पेशल कोल्ड ड्रिंक और नाश्ते की व्यवस्था रखी गई है.
21.कोरोना महामारी को  ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों को मास्क लगाना अनिवार्य है
22. प्रत्येक मैच की लाइव स्कोरिंग  CRIC HEROES  पर की जाएगी इसलिए सभी टीमों से निवेदन है कि वह अपनी 16 सदस्य टीम की लिस्ट और मोबाइल नंबर   1 अप्रैल 2021 से पहले  मोबाइल नंबर
9660056773 पर भेजे


कृपया ओरण में पेशाब या लघु शंका नहीं करें क्योंकि यहां का पानी तालाब में जाता हैं

मुख्य अतिथि: श्रीमती सूरज कंवर (सरपंच) पत्नी श्री ठाकुर भंवर सिंह राठौड़

विशिष्ट अतिथि:श्रीमान करनाराम पटेल पूर्व उपप्रधान पंचायत समिति कल्याणपुर


9649011496,8769895932
9783821957,9660056773
9772181910,8955317223
 
आयोजन कर्ता: 
समस्त ग्रामवासी चारलाई कलां

निवेदक: अहिंसा क्रिकेट क्लब चारलाई कलां
Score all your matches for FREE!
© CricHeroes Pvt Ltd. All rights reserved. CIN U72901GJ2016PTC092938