राज्य स्तरीय भील समाज क्रिकेट टूर्नामेंट समदड़ी इस प्रतियोगिता की एंट्री फीस 1100 रुपए विजेता टीम को ₹11000 उपविजेता को ₹5100 रुपए तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1100 रुपए और ट्रॉफी से नवाजा जाएगा
1.यह टूर्नामेंट नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी
2. इस प्रतियोगिता में 7 खिलाड़ी एक ही गांव के और 4 बार के खेल सकते हैं
3. यह प्रतियोगिता निविया बॉल से खेली जाएगी एलपीडब्ल्यू नियम लागू नहीं होगा
4. प्रत्येक मैच 10-10 और के होंगे और उसमें 3 ओवर का पावरप्ले होगा
5. पारी का 4th ओवर मैजिक और होगा जिसमें सभी रन डबल होंगे
6. सभी मैच cric hero app पर लाइव होंगे
7. सभी टीमों को निर्धारित समय से पहले 30 मिनट पहले मैदान में पहुंचना होगा
8. किसी प्रकार से वाद विवाद के टीम को प्रतियोगिता से बाहर किया जाएगा
9.इस प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर बेस्ट बेस्ट मैन को पुरस्कार से नवाजा जाएगा
10. सभी मैचों का मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा
11. Covid 19 नियमों का पालन सभी खिलाड़ी को करना अनिवार्य है
- आयोजन समिति समिति सदस्य C.P. राणा सरवड़ी संपर्क नंबर 9351827042 9929445615