#सांथा_प्रीमियर_लीग-सीजन-2(लैदर) के नियम:
महत्वपूर्ण नोट: कोई भी टीम खेल भावना का सम्मान नही करती है या किसी भी तरीके से जैसे कि बेवजह की बहसबाजी, अम्पायर से उलझना, अम्पायर के फैसले का सम्मान न करना, मैदान में गाली गलौच करना आदि आदि, तो उस टीम को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बैट स्टैण्डर्ड साइज 38 इंच लंबाई 4.25 इंच अधिकतम.
1. इनामी राशि #प्रथम_विजेता -31000 रुपये एंव शानदार ट्रॉफी, द्वितीय विजेता -21000 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी,
#नोट: एंट्री फीस 1100 रुपये रहेगी।
2. मैन ऑफ सीरीज: 1100 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी।
बेस्ट बल्लेबाज: 1100 रुपये एवं शानदार ट्रॉफी।
बेस्ट बॉलर: एक जोड़ी स्पोर्ट्स के जूते एवं ट्रॉफी।
बेस्ट फील्डर: SPL कमिटी के द्वारा साइन की गई बॉल एवं ट्रॉफी।
बेस्ट विकेटकीपर: एक जोड़ी कीपिंग ग्लब्ज एवं शानदार ट्रॉफी
3. टूर्नामेंट सुरु 15 जनवरी, 2021 से होगा।
#एंट्री_फीस 1 जनवरी से 5 जनवरी तक ही ली जाएगी।
4. SPL2 (लैदर) में सिर्फ 32 टीम ही भाग ले सकेंगी। जिन भी 32 टीमो की एंट्री पहले आ जायेगी उनको ही SPL 2(लैदर) में खेलने का मौका मिलेगा। अगर 5 जनवरी तक 32 टीम नही आई तो 1 जनवरी से 5 जनवरी तक जितनी भी टीमो की एंट्री आएगी सिर्फ वो ही टीम भाग ले पाएंगी। इसका मतलब साफ है कि पहले आओ पहले पाओ। या तो 32 टीम पहले आ जाये या 5 जनवरी पहले आ जाये, जो भी पहले हो उसी टाइम एंट्री लेना बंद हो जाएगा। 32 टीम या 5 जनवरी के बाद किसी भी टीम की एंट्री फीस नही ली जाएगी।
#नोट: SPL 2 (लैदर) में सभी टीमो का #एक_फिक्स_ड्रेस कोड में होना जरूरी है।
5. सभी टीमों के कप्तान को एंट्री फीस जमा करवाते समय ही 16 खिलाड़ियों की लिस्ट उनके आधार कार्ड और व्हाट्सएप नम्बर सहित जमा करवानी होगी। साथ मे फोटोग्राफ भी जमा करवाना होगा। जो टीम 16 खिलाड़यों की लिस्ट आधार कार्ड 7 जनवरी तक जमा नही करवाती है तो उसकी एंट्री जब्त करके बाहर कर दिया जाएगा। बीच टूर्नामेंट में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और और वो किसी भी तरह से खेलने लायक नही है तो उस टीम के कप्तान को चोटिल होने का सबूत देना होगा, उसके बाद अगर कमिटी approve करती है तो उसकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाडी को जगह दी जा सकती है।
6. टीम में सिर्फ एक गांव के ही खिलाड़ी होंगे। ID के लिए आधार कार्ड कंपलसरी है उसके अलावा मैच के दिन खिलाड़ी को अपने सभी i-कार्ड साथ मे लाने होंगे। अगर कोई ऑब्जेक्शन हुआ तो किसी भी वक्त किसी भी खिलाड़ी से कोई भी ID मांगी जा सकती है जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, लाइसेंस, भामाशाह/जन-आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि आदि।
7. किसी भी टीम में कप्तान द्वारा दी गयी 16 खिलाड़ियों की लिस्ट में से अगर कोई भी खिलाड़ी फर्जी पाया गया तो उस टीम को तुरंत टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा। ओर उस टीम/खिलाड़ी के लिए SPL के दरवाजे हमेशा के लिए बन्द हो जाएंगे। मैच सुरु होने से पहले कप्तान द्वारा दी गयी प्लेइंग 11 के नाम बोलकर मैदान में ही कन्फर्म किया जाएगा कि वो ही खिलाड़ी खेल रहे हैं या कोई और।
8. #नगरपालिका की टीम में सिर्फ लगातार 3 वार्ड के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे।
9. सभी मैच #लैदर बॉल से खेले जाएंगे। कमेटी की तरफ से सिर्फ बॉल उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी टीम अपनी किट साथ लाये।
10. सभी मैच अंतरराष्ट्रीय की तरह दोनो छोर से खिलाये जाएंगे जैसा कि SPL 1 में हुआ था।
11. उद्धघाटन समारोह के दिन सभी टीमो के कप्तानों की उपस्थिति अनिवार्य है।
12.सभी मैचों की #स्कोरिंग_ऑनलाइन की जाएगी।
13. किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अगर #शराब पीकर खेलता पाया गया तो उस टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
14. सभी टीमो को समय पर पहुचना अतिआवश्यक है। फिर भी अगर कोई टीम 30 मिनट से ज्यादा लेट आती है तो उस टीम को बाहर करके सामने वाली टीम को अगले चरण में प्रवेश दे दिया जाएगा।
15. बाहर आये हुई सभी टीम ओर दर्शकों को #भोजन की व्यवस्था भी SPL कमिटी की तरफ से की जाएगी।
16. SPL 2 का ग्रैंड फिनाले 25/26 जनवरी को जबरदस्त ओर रंगारंग तरीके से होगा। जिसका मुख्य आकर्षण ढोल नगाड़े के साथ साथ DJ पर नाच गाना होगा।
17. प्रथम चरण से तृतीय चरण तक के सभी मैच 15-15 ओवर के होंगे, क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच 20-20 ओवर के खेले जायेंगे।
18. कमिटी के मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी बाहर के गांवों के अनुभवी ओर ईमानदार खिलाड़ी निभाएंगे। अंपायरिंग के दौरान सभी मैचों में 1 बाउंस की अनुमति रहेगी, दूसरा बाउंस नो बॉल करार दिया जाएगा।
19. SPL1 से अब तक SPL कमिटी ने जिन जिन खिलाड़ी और टीमों पर जो जो #प्रतिबंध लगाए है और यथावत रहेंगे। उनमे किसी प्रकार की कोई ढिलाई नही बरती जाएगी।