APL(Aluda Premier League) Season 1 गाइडलाइन
1. इस टूरनामेंट में 32 टीम भाग लेगी।
2. एक टीम में एक ही गाँव के प्लेयर्स ही खेल सकते हैं, नगरपालिका टीम में क्रमशः 3 वार्ड के प्लेयर्स खेल सकते हैं।
3. ICC के सभी नियम मान्य होंगे। Supersub (12th प्लेयर) का नियम भी लागू होगा ।
4. स्कोरिंग cricheroes ऐप पर होगा और अंपायर का निर्णय किसी भी परिस्तिथि में अंतिम होगा।
5. फर्स्ट राउंड-15 ओवर, सेकंड राउंड-16 ओवर, क्वार्टर फाइनल, सेमी-फाइनल और फाइनल 20 ओवर के खेले जाएंगे।
Note: समय पर ना आने पर ओवर कम कर दिए जाएंगे।
6. सभी टीमें शूज पहने और ड्रेस कोड में आए। सभी के पास coloured ड्रेस ही होनी चाहिए।
Note: बिना शूज और ड्रेस के किसी भी प्लेयर की गरौंफ में एंट्री नही होगी।
7. टूर्नामेंट सफेद लेदर बाल से खेला जाएगा।
8. टूर्नामेंट दिनांक 25-12-2020 से 01-01-2021 तक चलेगा।
9. पुरस्कार राशि विजेता को 31000, उपविजेता को 21000, मैन ऑफ दी सीरीज के लिए ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन को ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर को ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर को ट्रॉफी रहेगी।
Note: पुरस्कार राशि ट्रॉफी से अलग होगी।
10. एंट्री फीस मात्र 2100 रुपए रहेगी। पहले आने वाली 32 टीमो को स्थान दिया जाएगा।
Note: एंट्री फीस 30 Nov से 20 Dec तक ली जाएगी ।
11. सभी टीम अपनी क्रिकेट किट साथ लेकर आये।
Note: स्पिनर्स पर हेलमेट अनिवार्य नही होगा।
12. बोलिंग एक्शन में थ्रो पाया गया तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
13. परीक्षण सफल हुआ तो सभी टीमों को रिव्यु का ऑप्शन दिया जाएगा।
14. कमेटी का प्रयास है कि सेमी-फाइनल्स ओर फाइनल लाइव किये जायें।
कमेटी सभी से उम्मीद करती हैं
1. बिना मास्क के कोई नही आएगा।
2. सोशल डिस्टेंस पर ध्यान दिया जाएगा।
3. सभी टीम अनुशासन का पालन करेंगी।
4. कोई भी टीम ग्राउंड के अंदर या बाहर गाली गलौच करके अपने समाज व सभ्यता को अपमानित नहीं करेगी।
5. ग्राउंड के अंदर कोई भी प्लेयर नशीली पदार्थ का सेवन/प्रयोग नहीं करेगी।
अधिक जानकारी के लिए, अलूदा प्रीमियर लीग के पेज को फॉलो करे
https://www.facebook.com/Aludapremierleague/
एंट्री फी जमा करवाने के लिय फोनेपे नंबर- 96491 34343
अधिक जानकारी के लिए- 9711773378
सभी टीमों का अलूदा गाँव की आम जनता स्वागत करती है।