NAME
SWARNKAR PREMIER LEAGUE 2018
DATES
15-Jun-18 to 23-Jun-18
LOCATIONS
Sheoganj - SWARN BAAG
BALL TYPE
TENNIS
नियम
1 इस प्रतियोगिता में सिर्फ श्री ब्राह्मण स्वर्णकार बंधु ही भाग ले सकते हैं, अन्य कोई खिलाड़ी पाया गया तो टीम को टुनामेन्ट से बाहर कर दिया जायेगा,
2 प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे 1 एक्स्ट्रा खिलाड़ी होगा ।
3 प्रत्येक टिम की एंट्री फीस 4000 ₹ होगी । फॉर्म जमा कराने अंतिम दिनांक 11/06/2018 तक होगी ।
4 अम्पायर का निर्णय अंतिम निर्णय होगा ।
5 विजेता टीम को 15000₹ उपविजेता को 7100₹ व मेन ऑफ़ दी सीरीज 5100₹ एवं और भी कई आकर्षक इनाम रखे गए है
6 बारिश या किसी अन्य कारण यदि मैच रदद् होता है तो अगली रात्रि वापिस हो सकता है जिसका निर्णय कमेटी लेगी
7 मैच टाई होने पर सुपर ओवर से निर्णय होगा ।
8 सारे मैच शाम 5 बजे से सॉफ्ट टेनिस से खेले जाएंगे ।
9 बाहर से आने वाली टीम के 9 खिलाड़ी को केवल शाम का फ़िक्स भोजन व ठहरने की व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाएगी ।
10 बाहर से आने वाली टीमो को अपने सभी खिलाड़ी के आधार कार्ड की id लाना अनिवार्य होगा ।
11आयोजक समिति के किसी सदस्य से कोई खिलाड़ी अभद्र व्यवहार करते हुए पाया गया तो उस टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा
12 किसी भी टीम के समय पर नही पहुचने पर अगली टीम को जीत दे दी जायेगी ।
13 हारी हुई टिम के खिलाड़ी किसी भी अन्य मैचों में नहीं खेलने दिया जायेगा, ऐसा पाने पर कमेटी टीम के विरुद्ध निर्णय लेगी,
14 उपरोक्त सभी नियम मुजे स्वीकार है और मेरी टीम द्वारा कोई भी गलती हुई तो आयोजक समिति द्वारा मेरी टीम को प्रतियोगिता से बाहर किये जाने का जिम्मेदार में स्वम् रहूंगा